Viral Video: शख्स ने लगाई ऐसी जगह से छलांग, नजारा देख कांप उठे लोग, कहा - रोंगटे खड़े हो गए

इंस्टाग्राम पर स्टंट का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एख शख्स न्यूक्लियर कूलिंग टावर से छलांग लगाता नजर आ रहा है। इस वीडियो को देख आपका दिल कांप उठेगा।

शख्स ने न्यूक्लियर कूलिंग टावर से लगाई छलांग (फोटा साभार - इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • न्यूक्लियर कूलिंग टावर से लगाई छलांग
  • शख्स ने कंपकंपा देने वाला किया स्टंट
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Nuclear Cooling Tower Stunt Video: स्टंट करना सभी को पसंद होता है लेकिन कई बार स्टंट करने के लिए लोग ऐसा कदम उठा लेते हैं, जिसके बारे में जानकर-सुनकर इंसान शॉक्ड हो जाता है। कुछ ऐसा ही इस वीडियो में आपको देखने को मिलेगा। इस वीडियो (Viral Video) में एक शख्स न्यूक्लियर कूलिंग टावर से छलांग लगाता नजर आ रहा है। ये स्टंट इतना खतरनाक है, जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में शख्स पहले तो न्यूक्लियर कूलिंग टावर पर चढ़ता है और ऊपर से उसमें कूद जाता है। उसके बाद नीचे जब वो पहुंचने वाला होता है तब नीचे जाकर वह अपना पैराशूट खोलता है और सेफली लैंड करता है। लेकिन बिना पैराशूट खोले इतना ऊपर से कूदना बेहद ही डेयरिंग होता है। आलम ये है कि इस वीडियो को यूजर्स काफी लाइक और शेयर भी किया जा रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed