Viral Video: सांप के जोड़े से बेखबर गोल्फ खेल रहा था शख्स, जैसे ही नजर पड़ी भाग खड़ा हुआ प्लेयर

इंस्टाग्राम पर गोल्फ खेलते हुए एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां उसके पीछे दो सांपों का जोड़ा आपस में लिपटकर वहां मौजूद है। ऐसे में जब शख्स की निगाह उन सांपों पर पड़ती है, वह हैरान रह जाता है।

Golf Player Unaware Of The Pair Of Snakes

गोल्फ प्लेयर के ठीक पीछे सांप के जोड़े का वायरल वीडियो (फोटो साभार - इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • गोल्फ खेल रहा था शख्स
  • ठीक पीछे था सांपों का जोड़ा
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Golf Player Unaware Of The Pair Of Snakes: काफी बार ऐसा होता है कि हम अपनी चीजें करने में इतना मशगूल हो जाते हैं कि बाकी चीजों पर ध्यान नहीं देते। ऐसा करना हमारे लक्ष्य प्राप्ति के लिए बेहद महत्वपूर्ण भी है। लेकिन कई बार आसपास के चीजों को भी ध्यान में रखना चाहिए। क्योंकि यही हमारे लिए हानिकारक भी साबित हो सकते हैं। ऐसे में एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक प्लेयर गोल्फ खेलता नजर आ रहा है, जिसके पीछे सांप का एक जोड़ा बैठा हुआ है।

ये भी पढ़ें - Viral Video: हरे मटर की चटपटी नमकीन तो खूब खाई होगी आपने, आज बनने का तरीका भी देख लीजिए

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में एक शख्स गोल्फ खेलता नजर आएगा, जो अपने टार्गेट पर फोकस करता है और गोल भी करता है लेकिन इसके विपरीत वह उस खतरे से अंजान रहता है, जो उसके पीछे सांप के रूप में बैठा रहता है। सांप के इस जोड़े को देखने के बाद शख्स वहां से भाग जाता है। ऐसे में देखा जाए तो वहां कुछ भी बड़ा खतरा हो सकता था, जो समय रहते टल गया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

गोल्फ प्लेयर के ठीक पीछे सांप के जोड़े का वायरल वीडियो

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Instagram Viral Video) पर लोगों के काफी कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि सोचिए जरा अगर वे दोनों सांप कोबरा होते, तो शख्स की क्या हालत होती। वहीं, एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए लिखा है कि दोनों रोमांस में बिजी है, इसीलिए गोल्फ प्लेयर बच गया। इस वीडियो पर अब तक 19 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, इस वीडियो को काफी बार शेयर भी किया जा चुका है। बता दें, इस वीडियो को 'unilad' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है तो आपको ये वीडियो कैसी लगी, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशन गुप्ता author

देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited