प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर दिया कोबरा, शख्स की कलाकारी देख दिमाग घूम जाएगा

Viral Video Today: हैरान करने वाले नजारे में देखेंगे कि शख्स ने खतरनाक गुस्सैल कोबरा को बड़े आराम से डिब्बे में बंद कर दिया। इस दौरान उसकी कलाकारी देख किसी का भी दिमाग चकरा जाएगा।

बड़े आराम से डिब्बे में बंद कर दिया किंग कोबरा। (Photo/Instagram)

मुख्य बातें
  • डिब्बे में बंद कर दिया कोबरा
  • दिमाग घुमाएगी शख्स की कलाकारी
  • वायरल हो रहा सांप का वीडियो

Viral Video Today: दुनिया में किंग कोबरा को सबसे खतरनाक शिकारियों में से एक माना जाता है। ये इतना खतरनाक है कि एक बार डस ले तो किसी का भी बचना मुश्किल होता है। जंगल का राजा शेर तक इससे दूरी बनाकर रखता है। मगर क्या हो जब उसी कोबरा को कोई शख्स बड़े आराम से डिब्बे में बंद कर दे। यकीन नहीं करेंगे मगर अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें देखेंगे कि एक शख्स ने बड़े आराम से गुस्सैल सांप को डिब्बे में बंद कर दिया। सांप पकड़ते हुए शख्स का ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

डिब्बे में बंद कर दिया कोबरा

शुरुआत से वीडियो देखने पर मालूम होता है कि घर के आंगन में लोगों ने गुस्सैल कोबरा को देखा तो सबसे होश उड़ गए। लोग बचने के लिए यहां-वहां भागने लगे। किसी तरह सांप पकड़ने वाले शख्स को बुलाया गया। फ्रेम में फिर जो दिखा किसी का भी दिमाग घूम जाएगा। इसमें देखेंगे कि शख्स ने सिर्फ एक प्लास्टिक के डिब्बे की मदद से कोबरा को पकड़ लिया। वो सांप की पूंछ पकड़ता है और डिब्बा उसके मुंह के ऊपर रख दिया। अब सांप धीरे-धीरे डिब्बे में जाता है। सांप जैसे ही डिब्बे में घुसा शख्स ने तुरंत इसे बंद कर दिया और कोबरा को अपने साथ ले गया।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लाखों व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो इंस्टाग्राम पर codeforcoders69 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।

End Of Feed