अब तो हद हो गई! दिल्ली मेट्रो में फर्श पर लेटकर क्या करने लगा यात्री, नजारा देख चौंक ही जाएंगे

Delhi Metro Viral News: हैरान करने वाले नजारे में देखेंगे कि दिल्ली मेट्रो के कोच में एक यात्री ऐसे लेट गया मानो घर में आराम फरमा रहा हो। कभी वो सोता हुआ नजर आता है तो कभी मोबाइल भी चलाता है।

मेट्रो के फर्श पर क्या करने लगा मेट्रो यात्री। (Photo/X.com)

मुख्य बातें
  • मेट्रो में अब क्या करने लगा यात्री
  • देखते ही उठ गई कार्रवाई की मांग
  • कहा नियमों का अनुपालन हो सुनिश्चित

Delhi Metro Viral News: सोशल मीडिया में आए दिन दिल्ली मेट्रो से जुड़े अजब-गजब नजारे वायरल होते रहते हैं। इनमें कभी सीट को लेकर यात्री झगड़ पड़ते हैं तो कभी छोटी सी बात पर ही बहस हो जाती है। कई बार नौबत मारपीट तक पहुंच जाती है। मगर मेट्रो से जुड़ा अभी जो मामला सामने आया है वो इन सबसे अलग हैं। मेट्रो कोच में एक यात्री ऐसा कुछ करते हुए कैमरे में कैद हुआ है जो शायद ही पहले कभी देखा गया होगा। मेट्रो में अजीब हरकत करते हुए यात्री को अभी तक हजारों लाखों यूजर्स देख चुके है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

मेट्रो कोच में क्या करने लगा यात्री

इसमें देखेंगे कि दिल्ली मेट्रो यात्रियों से खचाखच भरी हुई है। कहीं भी बैठने की जगह नजर नहीं आती। बहुत से यात्री फ्लोर पर खड़े ही यात्रा करते हुए नजर आते हैं। मगर इन सबके एक शख्स पर नजर आकर टिक जाती हैं। करीब चालीस साल के शख्स को जब बैठने के लिए सीट नहीं मिली तो उसने अपना दिमाग दौड़ाना शुरू कर दिया। शख्स कोच के अंदर सबसे किनारे की जगह पर गया और वहीं जाकर लेट गया। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसने लोगों को चौंका दिया। इसमें देखेंगे कि शख्स मेट्रो फ्लोर पर ऐसे लेट गया जैसे अपने घर में हो।

देखिए तस्वीरें

उठी कार्रवाई की मांग

अब शख्स अपने बैग का तकिया बनाता है और मोबाइल चलाने लगा। कभी शख्स ऐसे अंदाज में लेटा नजर आता है मानो महल में हो। शख्स की ऐसी हरकत बड़ी तादाद में नेटिजन्स को पसंद नहीं आई। कई यूजर्स ने मामले में संज्ञान लेने की मांग की। ऐसे ही एक यूजर ने एक्स पर मेट्रो यात्री की तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें @ShikharSha34718 नाम के हैंडल से डीएमआरसी और दिल्ली पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की गई है। लिखा गया कि दिल्ली मेट्रो में आजकल हो क्या रहा है। दिल्ली पुलिस और डीएमआरसी को टैग कर आगे लिखा गया कि कृपया सुरक्षा और नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए फर्श पर बैठे यात्री के खिलाफ कार्रवाई करें।

End Of Feed