मोबाइल चोर समझ लिया फिर लड़के को खूब पीटा, बाद में जो दिखा हंसी ना रोक पाएंगे, देखिए VIDEO
Funny Video Today: वायरल वीडियो में देखेंगे कि भीड़ ने जिस शख्स को मोबाइल चोर समझकर खूब पीट दिया वो असल में उसी का निकला। फ्रेम में फिर जो कुछ दिखा हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा।

वायरल वीडियो ऐसा है जिसे देखकर हंसी भी बहुत आती है लड़के के लिए दुख भी होता है। (Photo/Instagram)
Funny Video Today: सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां कभी ऐसा कुछ नजर आता है कि हम चौंक जाते हैं। मगर कई बार हंसी रोकना भी मुश्किल होता है। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है जो आज खूब मजेदार होने वाला है। वीडियो एक शख्स से जुड़ा है जिसे भीड़ ने मोबाइल चोर समझ लिया। इसके बाद भीड़ ने बेचारे की खूब पिटाई भी कर दी। मगर बाद में फ्रेम जो कुछ नजर आया उसे देखकर शायद ही कोई हंसी रोक पाएगा।
ये भी पढ़ें - Snake Video: तड़प-तड़प कर नागिन के सामने दम तोड़ गया नाग, फिर जो दिखा होश उड़ जाएंगे
जिसे मोबाइल चोर समझ वो उसी का निकला
अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया ये वीडियो रेलवे प्लेटफॉर्म का है। यहां यात्रियों की भीड़ ट्रेन आने के इंतजार में खड़ी है। ट्रेन आती है और लोगों की भीड़ अंदर दाखिल होने के लिए टूट पड़ती है। मगर इसी दौरान किसी यात्री का मोबाइल चोरी हो गया। शख्स चिल्लाता है कि तभी भीड़ ने एक शख्स को पकड़ लिया। शख्स के हाथ में मोबाइल है और उसे ही मोबाइल चोर समझकर खूब पीटा जाता है।
निर्दोष को ही पीट दिया
फ्रेम में देखेंगे कि इस दौरान शख्स चिल्ला-चिल्लाकर कहता है कि वो मोबाइल चोर नहीं है। शख्स कहता है कि हाथ में उसी का मोबाइल है और स्क्रीन पर उसकी फोटो भी लगी है। इतना ही नहीं शख्स मोबाइल का लॉक खोलकर भी दिखाता है। अब भीड़ में मौजूद कुछ लोग उसकी बात मान लेते हैं और कहते हैं कि मोबाइल चोर भाग चुका है। मगर तब तक मोबाइल ना चुराने के बाद भी शख्स बुरी तरह पिट चुका था।
इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो
फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे देखकर हंसी भी बहुत आती है और शख्स के लिए दुख भी होता है। मालूम हो मोबाइल चोरी से जुड़ा ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो इंस्टाग्राम पर sutta_gram नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज (BRAC) से हिंदी...और देखें

Shocking News: बिना सिर के डेढ़ साल तक जिंदा रहा मुर्गा, जानें कहां हुआ यह अनोखा चमत्कार

Ajab Gajab: शख्स को दो औरतों से हुआ प्यार और दोनों से रचाने चला शादी, छपवाया ऐसा कार्ड देखकर हैरान रह गए लोग

Viral Video: दो बेटियों की डसकर जान ले लेता सांप, खुद का जीवन दांव पर लगाकर मां ने ऐसे बचाई जिंदगी

आखिर MRI कराते समय सारे मेटल उतारने को क्यों कहते हैं डॉक्टर, वायरल वीडियो देख हिल जाएगा दिमाग

'खुश नहीं हैं तो काम पर मत आइए!' बॉस की 'Unhappy Leave Policy' पर यूजर्स ने इस तरह किया रिएक्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited