होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

मोबाइल चोर समझ लिया फिर लड़के को खूब पीटा, बाद में जो दिखा हंसी ना रोक पाएंगे, देखिए VIDEO

Funny Video Today: वायरल वीडियो में देखेंगे कि भीड़ ने जिस शख्स को मोबाइल चोर समझकर खूब पीट दिया वो असल में उसी का निकला। फ्रेम में फिर जो कुछ दिखा हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा।

Viral VideoViral VideoViral Video

वायरल वीडियो ऐसा है जिसे देखकर हंसी भी बहुत आती है लड़के के लिए दुख भी होता है। (Photo/Instagram)

Funny Video Today: सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां कभी ऐसा कुछ नजर आता है कि हम चौंक जाते हैं। मगर कई बार हंसी रोकना भी मुश्किल होता है। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है जो आज खूब मजेदार होने वाला है। वीडियो एक शख्स से जुड़ा है जिसे भीड़ ने मोबाइल चोर समझ लिया। इसके बाद भीड़ ने बेचारे की खूब पिटाई भी कर दी। मगर बाद में फ्रेम जो कुछ नजर आया उसे देखकर शायद ही कोई हंसी रोक पाएगा।

जिसे मोबाइल चोर समझ वो उसी का निकला

अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया ये वीडियो रेलवे प्लेटफॉर्म का है। यहां यात्रियों की भीड़ ट्रेन आने के इंतजार में खड़ी है। ट्रेन आती है और लोगों की भीड़ अंदर दाखिल होने के लिए टूट पड़ती है। मगर इसी दौरान किसी यात्री का मोबाइल चोरी हो गया। शख्स चिल्लाता है कि तभी भीड़ ने एक शख्स को पकड़ लिया। शख्स के हाथ में मोबाइल है और उसे ही मोबाइल चोर समझकर खूब पीटा जाता है।

निर्दोष को ही पीट दिया

फ्रेम में देखेंगे कि इस दौरान शख्स चिल्ला-चिल्लाकर कहता है कि वो मोबाइल चोर नहीं है। शख्स कहता है कि हाथ में उसी का मोबाइल है और स्क्रीन पर उसकी फोटो भी लगी है। इतना ही नहीं शख्स मोबाइल का लॉक खोलकर भी दिखाता है। अब भीड़ में मौजूद कुछ लोग उसकी बात मान लेते हैं और कहते हैं कि मोबाइल चोर भाग चुका है। मगर तब तक मोबाइल ना चुराने के बाद भी शख्स बुरी तरह पिट चुका था।

End Of Feed