शख्स ने ऐसी जगह पार्क कर दी बाइक, देखकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी का भी दिमाग चकरा गया, देखिए धांसू VIDEO

Today Funny Video: वायरल वीडियो में देखेंगे कि एक शख्स ने अपनी बाइक ऐसी जगह पर पार्क कर दी जिसे देखकर खुद ट्रैफिक पुलिसकर्मी का भी दिमाग चकरा गया। हालांकि बाद में नजारा देखकर हंसी भी बहुत आती है।

शख्स ने सड़क पर अजीब जगह पर पार्क कर दी अपनी बाइक। (Photo/X.com)

Today Funny Video: इंटरनेट पर सोशल मीडिया की दुनिया सबसे ज्यादा मजेदार होती है। यहां कब क्या चीज देखने को मिल जाए कोई कुछ नहीं बता सकता। यहां कभी ऐसा कुछ नजर आता है कि हम चौंक जाते हैं। मगर कई बार नजारे हमें भावुक भी कर देते हैं। मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो इन सबसे अलग है। वीडियो बाइक पार्किंग से जुड़ा है, जिसे ऐसी जगह पार्क किया गया है कि देखकर खुद ट्रैफिक पुलिसकर्मी का भी दिमाग चकरा गया। हालांकि बाद में हंसी रोकना भी बहुत मुश्किल होता है।

कहां पार्क कर दी बाइक

वायरल वीडियो की शुरुआत में देखेंगे कि सड़क के दोनों तरफ वाहन आराम से आ रहे और जा भी रहे हैं। कार में बैठा एक शख्स इसका वीडियो भी बना रहा है। मगर कार थोड़ा आगे ही बढ़ती है कि तभी रफ्तार धीमी पड़ गई। कुछ सेकंड तक कैमरे में भी इसकी वजह नहीं चल पाती है। मगर फिर कैमरे में ऐसा कुछ दिखा जो आपको खूब हंसाएगा।

देखिए मजेदार वीडियो

इसमें देखेंगे कि किसी शख्स ने अपनी बाइक ऐसी जगह पार्क कर दी कि दोनों तरफ जाम लगने लगा। दरअसल शख्स ने बाइक सड़क के बीचोबीच पार्क कर दी है। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो जिसे देखकर किसी का भी दिमाग घूम जाएगा। हालांकि फिर हंसी रोकना भी मुश्किल होता है। मालूम हो कि वीडियो एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है। वीडियो पर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं

End Of Feed