Viral: शख्स ने रस्सी की तरह उठाया सांपों का समूह, नजारा देख दिल दहल जाएगा

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कई सारे सांपों को अपने हाथ में पकड़ा हुआ है, जैसे वह किसी रस्सी को पकड़ा हुआ हो। ये नजारा एकदम हैरान कर देने वाला है।

Snake Viral Video

रस्सी की तरह सांपों को पकड़ा (Instagram)

मुख्य बातें
  • रस्सी की तरह सांपों को उठाया
  • जिगर देख पसीने छूट जाएंगे
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Snake Viral Video: सांप एक ऐसा जानवर है, जिसके नाम से ही कंपकंपी छूट जाती है। ऐसे में अगर कोई सांप सामने आ जाए तो आप क्या करेंगे? जाहिर है कि आपकी हवा टाइट हो जाएगी। लेकिन जरा सोचिए कि कोई एक-दो नहीं बल्कि 20-25 सांपों को एक साथ रस्सी की तरह अपनी हाथों में पकड़ा हो, जैसे उसे सांप से बिल्कुल भी डर ही नहीं हो। ऐसा नजारा सोचने से भी रूह कांप उठती है। लेकिन एक शख्स ने ऐसा कर दिखाया है।

ये भी पढ़ें - Viral: बंदर को केला दिखाकर ललचा रहा था लड़का, तभी दोस्त ने खोल दिया गाड़ी का शीशा, नजारा देख छूट जाएगी हंसी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स सांपों के साथ अठखेलियां करता नजर आ रहा है। इस दौरान उसके हाथों में 20-25 सांप हैं, जैसे कि उसने सांप नहीं रस्सी पकड़ रखी है। सांप भी उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं। काफी देर तक सांप उसके हाथों में ही रहते हैं और फिर कुछ देर बाद शख्स सभी को अपने हाथों से छोड़ देता है। इसके बाद सभी सांप जंगल की ओर भाग जाते हैं।

रस्सी की तरह सांपों को पकड़ा

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि लगता है भाई को सांपों से डर नहीं लगता। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इतना डेयर सिर्फ किसी आदमी में ही हो सकता है। बता दें, इस वीडियो को 'earth.reel' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक हजारों लाइक्स आ चुके हैं। तो आपको ये वीडियो कैसी लगी, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

किशन गुप्ता author

देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited