कार की छत पर ड्रम बजाने लगा शख्स, मगर खुद बेचारे का बैंड बज गया, देखिए Funny Video
Today Funny Video: वायरल हो रहे मजेदार वीडियो में देखेंगे कि शख्स कार की छत पर बैठा है। वो इतना खुश नजर आता है कि वहीं बैठकर ड्रम बजा रहा है। मगर दस सेकंड में उसका ही बैंड बज गया।
कार की छत पर ही बैंड बजाने लगा बंदा। (Photo/Instagram)
Today Funny Video: सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि हम भावुक हो जाते हैं तो कई बार हंसी रोकना मुश्किल होता है। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है जो नेटिजन्स को खूब पसंद आया है। वीडियो एक ऐसे शख्स से जुड़ा है जो कार की छत पर बैठकर ड्रम बजा रहा है। मगर अगले दस सेकंड में ऐसा कुछ दिखा कि खुद बेचारे का बैंड बज गया। शख्स से जुड़ा ये वीडियो अभी तक हजारों लाखों व्यूज बटोर चुका है।
ये भी पढ़ें- प्रेमिका के साथ रंगरलियां मनाता था पति, फिर पत्नी ने जो किया हिल जाएंगे, देखिए VIDEO
बज गया खुद का बैंड
सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो की शुरुआत में देखेंगे कि दो लोग कार की छत पर बैठे हैं। दोनों बहुत खुश नजर आते हैं। इनमें एक शख्स इतना खुश है कि कार की छत पर ही ड्रम बजा रहा है। शख्स को कार की छत पर ड्रम बजाते हुए देखा तो दूसरी कार में सवार एक महिला ने इसे कैमरे में कैद कर लिया। इसमें देखेंगे कि शख्स लगातार ड्रम बजा रहा है और कार धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। मगर जैसे ही मोड़ आया सबकुछ बदल गया। कुछ देर पहले तक जो ड्रम बजा रहा था, अब उसी बेचारे का बैंड बज गया। दरअसल कार ने जैसे ही टर्न ने लिया शख्स का बैलेंस बिगड़ गया और बंदा धड़ाम से नीचे गिड़ पड़ा। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे बार-बार देखने का मन करेगा।
इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो
मालूम हो कि कार की छत पर बैठकर ड्रम बजा रहे शख्स का ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर हजारों लाखों व्यूज बटोर चुका है। वीडियो को इंस्टग्राम पर planet_visit नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज (BRAC) से हिंदी...और देखें
Most Viral Topics in 2024: IPL से Ratan Tata तक, इस साल भारत में X पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं ये चीजें
Brain Test: छोटू के पास बैठा है एक मोटू, मजाल है कोई ढूंढकर दिखा दे आज
रील बनाने में मगन थी महिला, तभी हाईवे पर पहुंच गया पीछे खड़ा बच्चा, वीडियो देख हर कोई सुना रहा खरीखोटी
इस कुत्ते को देख दिमाग का पुर्जा-पुर्जा हिल जाएगा, A से Z तक ऐसे लिखता है जैसे कोई पढ़ा-लिखा बच्चा, देखें Viral Video
बहादुर बनकर भैंसा पकड़ने पहुंचा शख्स, एक टक्कर ने नानी याद दिला दी, देखिए गजब का VIDEO
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited