VIDEO : शाहरुख खान के 'जवान' लुक को इस शख्स ने किया कॉपी, चंद सेकंड का वीडियो मिनटों में हुआ वायरल
Jawan Viral Video : इस वीडियो को कैप्शन दिया गया है, जिसमें लिखा है कि, 'जवान लुक कैसा लगा कमेंट्स में बताएं।' वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि पहले ये शख्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद बेंच पर बैठा होता है।
शख्स ने किया शाहरुख को कॉपी। (फोटो क्रेडिट : Ak arbaz 01/Instagram)
Jawan Viral Video : जवान फिल्म की बादशाहत रिलीजिंग के बाद से बॉक्स ऑफिस पर छाई है। इस फिल्म के और Shahrukh Khan के फैन्स फिल्म से जुड़े वीडियो बना-बनाकर शेयर कर रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें युवक ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @_ak_arbaz_01 द्वारा पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में उन्होंने जवान फिल्म का आजाद वाला किरदार कॉपी किया।
वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को कैप्शन दिया गया है, जिसमें लिखा है कि, 'जवान लुक कैसा लगा कमेंट्स में बताएं।' वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि पहले ये शख्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद बेंच पर बैठा होता है। उसके बाद वो हाथ और चेहरे पर बंधी पट्टियों के साथ ट्रेन पर चढ़ता है। ऐसे में लोगों उसको काफी उत्सुकता के साथ देख रहे होते हैं। ट्रेन में चढ़ने के बाद वो शख्स सीट पर लेट जाता है। वहीं, इस क्लिप में बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा होता है। खास बात है कि, वीडियो आठ सितंबर को पोस्ट किया गया था और अब शेयर किए जाने के बाद से इसे करीब 1.8 मिलियन बार देखा जा चुका है। वीडियो पर इंस्टाग्राम यूजर्स ने तरह-तरह के कॉमेंट्स भी किए हैं।
यूजर्स ने किए कमेंट
वीडियो पर मजे लेते हुए एक शख्स ने लिखा कि, 'भाई तुम वीडियो बहुत अच्छी बनाते हो बस उनको पोस्ट मत किया करो।' वहीं, दूसरे ने तारीफ में लिखा कि, 'बहुत बढ़िया।' तीसरे यूजर ने भी ऐसा ही किया और लिखा कि, 'मुझे नहीं पता कि क्या कहना है।' हालांकि कुछ लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने फायर इमोजी का प्रयोग कर तारीफ की।
जवान लुक
जवान फिल्म का जादू लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। इसमें शाहरुख खान पट्टी पहनकर शाहरुख खान के गंजे, ऊबड़-खाबड़ लुक में दिखते हैं। ट्रेलर जारी होने के बाद जब फिल्म रिलीज हुई तो लोगों ने इसे काफी ज्यादा पसंद किया। अब सोशल मीडिया पर हर कोई इस वीडियो को तरह-तरह से शेयर कर रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited