होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ई-रिक्शा पर होर्डिंग लगाकर दुल्हन खोज रहा युवक, बोर्ड पर लिख दी ऐसी बात कि लोग हो गए फिदा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपने ई-रिक्शे का सही इस्तेमाल करते हुए उसने अपने विवाह के लिए होर्डिंग ही लगा दी, जो काफी वायरल हो रहा है।

looking for a girl looking for a girl looking for a girl

ई-रिक्शा पर शादी के होर्डिंग का फोटो वायरल

Searching Bride By Putting Up Hoardings: मार्केटिंग के जमाने में सोशल मीडिया का काफी बड़ा रोल माना जाता है। ऐसे में कई बार कुछ चीजें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते ही वायरल हो जाती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक होर्डिंग काफी वायरल हो रहा है, जो दुल्हन के लिए है। इस विज्ञापन में एक युवक खुद के लिए लड़की देख रहा है, जो काफी वायरल हो रहा है। ऐसे में उसने अपनी रिक्वार्मेंट भी लिखी है, जिसे पढ़कर आपका हंस-हंसकर मुंह दर्द करने लगेगा।

ई-रिक्शे पर होर्डिंग का यह विज्ञापन दामोह का बताया जा रहा है। युवक के इस अंदाज की जमकर तारीफ भी की जा रही है। यह ई-रिक्शा उसका खुद का है। होर्डिंग पर लिखे वैवाहिक परिचय को पढ़ने के बाद आप हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाएगा। फिलहाल, युवक को लेकर पूरे शहर में काफी चर्चा हो रही है। होर्डिंग के मुताबिक, युवक का नाम दीपेंद्र राठौर बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 30 साल है।

ई-रिक्शा पर शादी के होर्डिंग का फोटो वायरल

End Of Feed