आग की चिमनी में नोटों का बंडल डालता दिखा शख्स, यूजर्स बोले - इसे ही कहते हैं 'पैसों की गर्मी' दिखाना

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स नोटों के बंडल को आग की चिमनी में डालता नजर आ रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे नोट की गड्डियां आग में जल रही हैं।

आग की चिमनी में डालता दिखा नोटों की गड्डियां (Instagram)

मुख्य बातें
  • नोटों के बंडल में आग झोंका
  • चिमनी में जलती दिखीं नोटों की गड्डियां
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Bundle of Notes in Chimney: कहते हैं पैसा इंसान के हर दुख को मिटा सकता है। हर मर्ज की दवा पैसा ही है, पैसा कमाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। इसके विपरीत जिनके पास पैसा है, वे उनकी कद्र नहीं करते और पानी की तरह पैसा बहाते हैं और अपने पैसों की गर्मी भी दिखाते हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद आपके मन में भी कुछ ऐसा ही चलने वाला है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स नोटों की काफी गड्डियां रखा हुआ है लेकिन आगे की क्लिप में आप देख सकेंगे कि पास में जल रहे आग की चिमनी में वह नोटों के बंडल को जलाता नजर आ रहा है। यूजर्स का कहना है कि जिन्हें पैसों की ज्यादा गर्मी होती है वो ऐसा ही करते हैं। शख्स के इस हरकत को देख आप भी शॉक्ड हो जाएंगे। कुछ लोगों का कहना है कि जलाने से अच्छा है, किसी जरूरतमंद को दे देता।

आग की चिमनी में डालता दिखा नोटों की गड्डियां

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर काफी लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि मुझे यह पैसा नकली लग रहा है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इससे बेहतर है गरीबों को बांट दिया करो। बता दें, इस वीडियो को 'mr.good.luck_' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 51 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं।

End Of Feed