शख्स का गजब कारनामा ! सैंडविच शॉप खरीदने के लिए लिया 1 करोड़ का लोन, 67 हजार करोड़ में बेच भी दी
Ajab Gajab: जब पीटर कैनक्रो हाई स्कूल में थे। उस दौरान वे उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालय में कानून और राजनीति विज्ञान का अध्ययन करना चाहते थे, मगर उनकी मां ने सुझाव दिया कि वह बिजनेस करें, जिसमें वे 14 वर्ष की उम्र से काम कर रहे थे।
सैंडविच शॉप के मालिक पीटर कैनको। (X/@TripleNetInvest)
Ajab Gajab: दुनिया के अलग-अलग देशों में रहने वाले सफल लोगों की सक्सेस स्टोरी सोशल मीडिया पर आपने पढ़ी होगी। इन्हीं में से एक नमा पीटर कैनक्रो का है जिन्होंने 17 साल की उम्र में अपने फुटबॉल कोच से 125,000 डॉलर का लोन लेकर सैंडविच की दुकान खरीदी थी। इस दुकान का नाम उन्होंने बाद में बदलकर जर्सी माइक सब्स रख दिया था। अब इसकी करीब 3,000 दुकानें हैं, जिसने पीटर कैनक्रो को अरबपति बना दिया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, निजी इक्विटी दिग्गज ब्लैकस्टोन ने कैनक्रो की कंपनी जर्सी माइक सब्स में हिस्सेदारी खरीदी है, जिसकी कीमत तकरीबन लगभग 8 बिलियन डॉलर है।
स्कूल टीचर से लिया था लोन
बात 1975 की है, जब कैनक्रो हाई स्कूल में थे। उस दौरान वे उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालय में कानून और राजनीति विज्ञान का अध्ययन करना चाहते थे, मगर उनकी मां ने सुझाव दिया कि वह बिजनेस करें, जिसमें वे 14 वर्ष की उम्र से काम कर रहे थे। उस वक्त उन्होंने मां की बात को मजाक में टाल दिया मगर बाद में उन्हें मां की वही सलाह ठीक लगी। अगले ही दिन उन्होंने रेस्तरां के मालिक को फोन किया और दुकान को खरीदने की बात कहते हुए 125,000 डॉलर जुटाने के लिए एक हफ़्ते का समय मांगा। फोर्ब्स को बताया, 'यह कुछ ऐसा था जो मैं सचमुच में करना चाहता था। उस उम्र में, आपको नहीं लगता कि आप असफल हो सकते हैं। मैंने एक पूर्व फुटबॉल कोच से लोन लिया, जो एक बैंकर था और वह मेरी दुकान और बिजनेस प्लानिंग से काफी प्रभावित था।'
बिजनेस में खराब समय भी आया
पीटर कैनक्रो की कंपनी में ग्रोथ चुनौतियों की बिना नहीं हुई थी। 1991 में फ्रैंचाइज़िंग शुरू होने के बाद उन्हें पैसे कमाने के लिए काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा था। तब उन्होंने अपने भाई सहित अपने सभी कॉर्पोरेट कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। कैनक्रो ने कहा, 'वह एक कठिन समय था। 1991 मेरे लिए सबसे कठिन मंदी थी, यहां तक कि 2008 के बाद भी। मैंने कंपनी को सार्वजनिक करने या अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने के बारे में सोचा था, लेकिन ऐसा नहीं किया।' हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अब ब्लैकस्टोन के साथ सौदे के बाद कैनक्रो जर्सी माइक में छोटी लेकिन महत्वपूर्ण इक्विटी शेयर बनाए रखेंगे और अगले वर्ष अधिग्रहण पूरा होने के बाद सीईओ के रूप में कंपनी का नेतृत्व करना जारी रखेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
VIDEO: डॉगी का शिकार करने पहुंच गया तेंदुआ, मगर हुआ ऐसा हाल नानी याद आ गई
कोई चैंपियन ही Z की भीड़ में ढूंढ पाएगा 2 नंबर, क्या आपमें है खोज निकालने का दम
Video: कुंभ मेले में खो गया 'गब्बर', महिला ने जिस फनी अंदाज में किया अनाउंसमेंट, सुनकर पेट पकड़कर हंस पड़ेंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited