Video: रास्ते में बाइक का दम निकल गया, फिर शख्स ने जो किया ठहाके लगाकर हंसेंगे

Funny Video: आपने बाइक पर बैठे लोगों को तो खूब देखा होगा, मगर कभी बाइक को ई-रिक्शा में देखा है। आज एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सामने आया है।

शख्स जिस बाइक को दौड़ा रहा था उसी का रास्ते में दम निकल गया। (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

Funny Video: इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां मजेदार वीडियो की भरमार है। हर रोज बड़ी तादाद में ऐसे वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं। इनमें कुछ तो ऐसे होते हैं जो आते ही छा जाते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं। अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सामने आया है। वीडियो एक ऐसे शख्स से जुड़ा है जिसकी बाइक ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद शख्स ने जो किया ठहाके लगाकर हंसेंगे।

रास्ते में बंद हुई बाइक

सामने आया कुछ सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि एक शख्स घर से बाइक पर निकला और मगर थोड़ी ही दूर जाकर बेचारा मुसीबत में फंस गया। दरअसल शख्स जिस बाइक पर बैठकर कहीं जल्दी पहुंचने वाला था, वही रास्ते में बंद हो गई। शख्स ने खूब कोशिश की मगर बाइक दोबारा स्टार्ट ही नहीं हुई। मानो बाइक का दम निकल गया हो। फिर शख्स ने ऐसा काम किया देखकर ठहाके लगाकर हंसेंगे। दरअसल शख्स को बाइक ले जाने के लिए ई-रिक्शा करना पड़ा गया।

End Of Feed