होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Starbucks में बैठे-बैठे शख्स ने लगाया ऐसा शातिर जुगाड़, 190 में मिली 400 की कॉफी

संदीप मल नाम के एक व्यक्ति ने कॉफी खरीदने के लिए एक अनोखी ट्रिक लगाई, जिससे उसे 400 रुपये की कॉफी महज 190 रुपए में मिल गई। ऐसे में शख्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट किया, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Ajab Gajab NewsAjab Gajab NewsAjab Gajab News

400 की कॉफी 190 में खरीदी (फोटो साभार - सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
  • अनोखी तरकीब लगाकर 190 रुपये में खरीदी कॉफी
  • स्टारबक्स में प्राइस था 400 रुपए
  • जमकर वायरल हो रहा यह पोस्ट

Ajab Gajab News: स्टारबक्स का नाम तो सुना ही होगा, यह अपने कॉफी के लिए काफी फेमस है। ऐसे में आप सब ये भी जानते होंगे कि यहां कॉफी काफी महंगे दाम में मिलती है। ऐसे में अगर आपको हम यह कहे कि 400 रुपए की कॉफी पर आपको 50 फीसदी से अधिक का ऑफ मिल जाए तो आपका कैसा रियक्शन होगा? दरअसल, ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक शक्स ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

शख्स का नाम संदीप मल है, जो स्टारबक्स में कॉफी पीने के लिए पहुंचा, जहां उसने रेट लिस्ट में कॉफी का दाम 400 रुपए देखा। ऐसे में शख्स ने सोचा क्यों नहीं ऑनलाइन ट्राई की जाएं। ऐसे में शख्स ने Zomato पर ट्राई करने का फैसला किया और स्टारबक्स में बैठे-बैठे ही उन्होंने जोमैटो पर उस कॉफी का ऑर्डर दे दिया, जो उसे महज 190 रुपए में ही मिल गई। खास बात ये रही है कि डिलीवरी ब्वॉय ने उसी काउंटर से कॉफी खरीदी और शख्स को वही पर डिलीवर कर दी।

संबंधित खबरें
End Of Feed