इकोनॉमी क्‍लास से बेंगलुरु जा रहा था शख्‍स, अचानक पहुंच गए बिजनेसमैन नारायण मूर्ति, फिर हुआ कुछ ऐसा...

Viral Linkedin Post: बेंगलुरु जा रहे शख्‍स का नाम नरेन कृष्‍णा है। शख्‍स ने फोटो को एक लंबा सा कैप्‍शन दिया और लिखा कि, 'अपनी सीट पर इतनी बड़ी शख्सियत के साथ सफर करना मेरे लिए यकीन से परे था।'



फ्लाइट में मौजूद नारायण मूर्ति और नरेन कृष्‍णा। (फोटो क्रेडिट: Linkedin/@narenkrishna)

Viral Linkedin Post: ट्रेन हो या फ्लाइट..सफर के दौरान कब किसके साथ क्‍या हो जाए कुछ पता नहीं। सफर में कुछ लम्‍हे ऐसे होते हैं जिन्‍हें लोग ताउम्र नहीं भूल पाते। ऐसा ही कुछ हुआ उस शख्‍स के साथ जो मुंबई से बेंगलुरु जा रहा था। दरअसल, जिस समय इकोनॉमी सीट पर वो शख्‍स बैठा था तभी उसके बगल में बिजनेसमैन नारायण मूर्ति आकर बैठ गए। नामी उद्यमी को अपने बगल में बैठते देख वो शख्‍स चौंक गया और खुद को सेल्‍फी लेने से रोक न सका। उस शख्‍स ने इस सेल्‍फी को Linkedin पर पोस्‍ट किया और अपना अनुभव शेयर किया।

एक्‍सपीरिएंस नोट में लिखा....

बेंगलुरु जा रहे शख्‍स का नाम नरेन कृष्‍णा है। शख्‍स ने फोटो को एक लंबा सा कैप्‍शन दिया और लिखा कि, 'अपनी सीट पर इतनी बड़ी शख्सियत के साथ सफर करना मेरे लिए यकीन से परे था। पहली बार तो मैं यकीन ही नहीं कर पाया, लेकिन बाद में मैंने उनसे एआई और भारतीय अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति के साथ-साथ कई और मुद्दों पर खूब बातें कीं।' नरेन ने नोट में आगे लिखा कि, 'इसके अलावा हमने भविष्य में चीन से भी आगे निकलना तनाव से निपटने के साथ-साथ कंपनी बनाते वक्त असफलताओं से निपटने जैसे विषयों पर चर्चा की।'

End Of Feed