हद हो गई! फैशन के चक्कर में शख्स ने चटाई की ही बना ली ड्रेस, लोग बोले - ये तो उर्फी जावेद का भाई निकला

इंस्टाग्राम पर एक बड़ा ही खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी आंखें चौंधिया जाएंगी। इस वीडियो एक शख्स ने चटाई को ही ड्रेस बनाकर अपने शरीर लपेट लिया है।

चटाई को ड्रेस बनाकर शख्स बना फैशन मॉडल (फोटा साभार - इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • शख्स ने चटाई की बनाई ड्रेस
  • चटाई वाली ड्रेस पहन बना फैशन मॉडल
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Man Wearing Mat Dress Viral Video: उर्फी जावेद का नाम तो आपने सुना ही होगा। अगर आप सोशल मीडिया चलाते होंगे तो आपने उन्हें देखा भी होगा। उर्फी अक्सर अपनी अजीबोगरीब पहनावे को लेकर चर्चा में रहती हैं। ऐसे में वह खतरनाक ड्रेस पहनकर अक्सर लोगों को चौंकाती रहती हैं। इंटरनेट पर कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो उर्फी की तरह ड्रेस पहनकर हास्यास्पद मॉडल बनने की कोशिश करते रहते हैं और फेमस भी हो जाते हैं। इसके कई सारे वीडियो (Viral Video) भी आपको मिल जाएंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में एक शख्स फैशन के चक्कर में ऐसा कारनामा करता नजर आ रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी। इस शख्स ने उर्फी जावेद की तरह चटाई ही पहन ली। दरअसल, शख्स ने चटाई की ड्रेस बनाकर पहन ली, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और लोग हंस-हंसकर पागल हो रहे हैं। ऐसे में कुछ लोगों के मजेदार कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं।

चटाई को ड्रेस बनाकर शख्स बना फैशन मॉडल

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Instagram Viral Video) पर कई सारे रिएक्शन देखने को मिले हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि इसने तो उर्फी जावेद भी फेल कर दिया। वहीं, दूसरे ने लिखा है कि फैशन मूवी के अगले सीरिज में इसे रोल मिलना चाहिए। बता दें, इस वीडियो को 'tik_toker_tharun_nayak' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 15 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। तो आपको ये वीडियो आपको कैसी लगी, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

End Of Feed