24 साल की लड़की बनी भगवान शिव की 'दुल्हन, पूरे विधि-विधान से हुआ विवाह, सामने आया VIDEO
Girl Married with Lord Shiva: मध्य प्रदेश के दतिया में एक अनोखी शादी की खूब चर्चा हो रही है क्योंकि इसमें दूल्हा बने हैं भगवान शंकर जिनके साथ एक 24 साल की लड़की ने विधि-विधान के साथ शादी रचाई है, इस अनूठी शादी की बेहद चर्चा हो रही है।
मध्य प्रदेश के दतिया से एक अनूठी और खास शादी की खबर सामने आई है, यहां की रहने वाली एक 24 साल की लड़की भगवान शिव (Lord Shiva) की दुल्हन बनी है और उसने विधि-विधान से शादी कर भगवान शंकर को वरमाला डाली और 7 फेरे भी लिए, लड़की MBA पास है और उसने अपनी इस शादी के पीछे की वजह भी बताई है।
बताते हैं कि विवाह स्थल पर पहुंचते ही गेट पर ही निकेता संग शंकर लिखा बोर्ड लगा है और लड़की जिसका नाम निकेता चौरसिया है उसके परिवार वाले आने वालों का स्वागत करते नजर आ रहे थे वहीं गार्डन में डीजे भी चल रहा तो साथ ही मंगल गीत भी सुनाई दे रहे हैं।
माता-पिता ने धूमधाम से बेटी का ब्याह भगवान शिवजी के साथ कराया
बताते हैं दुल्हन निकेता की बचपन से इच्छा थी कि वह शिव शंकर से शादी करे, इसका सम्मान करते हुए उसके माता-पिता ने धूमधाम से बेटी का ब्याह भगवान शिवजी के साथ कराया है।
' यदि कोई भगवान को समर्पित होना चाहता है, तो वह शादी कर सकता है'
शादी से पहले लड़की के घरवालों ने इस बारे में पंडितों से पूछा तो उन्होंने बताया कि प्राचीनकाल से प्रतिमा विवाह का नियम है और कोई चाहे तो प्रतिमा से शादी कर सकता है। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। जब तक सृष्टि रहेगी, तब तक यह चलता रहेगा यदि कोई भगवान को समर्पित होना चाहता है, तो वह शादी कर सकता है ऐसा सुनने के बाद लड़की निकेता के माता-पिता ने अपनी बेटी की भगवान शंकर की प्रतिमा से शादी की मंजूरी दे दी।
दतिया के बड़े बाजार में कनकने की गली में स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी आश्रम में भगवान शंकर दूल्हे की तरह सजे और बाराती भी तैयार थे, बैंड बाजे वाले भी अलग-अलग गीतों से समां बांध रहे थे फिर बारात दतिया के प्रमुख स्थानों से गुजरती हुई विवाह स्थल हैरिटेज गार्डन पहुंची फिर यहां भगवान भोलेनाथ के साथ निकेता का प्रभु समर्पण कार्यक्रम पूरे विधि-विधान के साथ सम्मान समारोह हुआ, ये बारात करीब 4 किलोमीटर लंबी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited