24 साल की लड़की बनी भगवान शिव की 'दुल्हन, पूरे विधि-विधान से हुआ विवाह, सामने आया VIDEO

Girl Married with Lord Shiva: मध्य प्रदेश के दतिया में एक अनोखी शादी की खूब चर्चा हो रही है क्योंकि इसमें दूल्हा बने हैं भगवान शंकर जिनके साथ एक 24 साल की लड़की ने विधि-विधान के साथ शादी रचाई है, इस अनूठी शादी की बेहद चर्चा हो रही है।

मध्य प्रदेश के दतिया से एक अनूठी और खास शादी की खबर सामने आई है, यहां की रहने वाली एक 24 साल की लड़की भगवान शिव (Lord Shiva) की दुल्हन बनी है और उसने विधि-विधान से शादी कर भगवान शंकर को वरमाला डाली और 7 फेरे भी लिए, लड़की MBA पास है और उसने अपनी इस शादी के पीछे की वजह भी बताई है।

बताते हैं कि विवाह स्थल पर पहुंचते ही गेट पर ही निकेता संग शंकर लिखा बोर्ड लगा है और लड़की जिसका नाम निकेता चौरसिया है उसके परिवार वाले आने वालों का स्वागत करते नजर आ रहे थे वहीं गार्डन में डीजे भी चल रहा तो साथ ही मंगल गीत भी सुनाई दे रहे हैं।

माता-पिता ने धूमधाम से बेटी का ब्याह भगवान शिवजी के साथ कराया

End Of Feed