Viral: एग्जाम में पूछा गया था शादी का मतलब, छात्र ने दिया ऐसा जवाब पढ़कर सन्न रह गए मास्टर साहब
Ajab Gajab News: छात्र ने शादी डिफाइन करते हुए जो चीजें लिखीं, उसे समझने में आपको भी तकलीफ हो जाएगी। सामाजिक विज्ञान का यह पर्चा 10वीं कक्षा का था। इसलिए शादी की परिभाषा डिटेल में लिखनी थी।
शादी का अजीबोगरीब मतलब (ट्विटर)
Ajab Gajab News: कुछ स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं, जो एक्जाम में कुछ तैयारी करके नहीं जाते। वो या तो अपने किसी साथी के भरोसे रहते हैं कि कुछ नकल कर लें। या फिर कॉफी में कुछ भी लिखकर आ जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसे देखकर आपका हंसते-हंसते पेट फूल जाएगा। दरअसल, सोशल साइंस के क्वेश्चन पेपर में छात्रों से शादी का मतलब पूछा गया था। इसके बाद एक छात्र ने जो जवाब लिखा, वह वाकई में मजेदार और हैरान करने वाला है।
छात्र ने लिखी शादी की अजीबोगरीब परिभाषा
छात्र की आंसर शीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, छात्र ने सोशल साइंस की परीक्षा की कॉपी में शादी की बहुत ही अजीबोगरीब परिभाषा लिख डाली। इसका आंसर देखने के बाद टीचर को एक बार के लिए हंसी जरूर आई होगी। हालांकि, उन्होंने गुस्सा दिखाते हुए छात्र से कह दिया कि 'आकर उनसे मिलो।' छात्र ने शादी डिफाइन करते हुए जो चीजें लिखीं, उसे समझने में आपको भी तकलीफ हो जाएगी। देखें पोस्ट-
बता दें कि सामाजिक विज्ञान का यह पर्चा 10वीं कक्षा का था। इसलिए शादी की परिभाषा डिटेल में लिखनी थी। इसके जवाब में छात्र ने लिखा, ‘तब शादी होती है, लड़की के माता-पिता जब उससे कहते हैं कि अब तुम बड़ी हो गई हो। हम तुमको अब खाना नहीं खिला सकते हैं।इससे बेहतर होगा कि तुम एक ऐसे आदमी को खोजो जो तुमको खाना खिलाना शुरू करे और इसके बाद लड़की ऐसे लड़के से मिलती है, जिसके माता-पिता उसकी जबरदस्ती शादी करना चाहते हैं।’ आप देख सकते हैं कि टीचर ने छात्र को 10 में से 0 नंबर दिए। इसके साथ ही लिखा- नॉनसेंस।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
Video: दूल्हे को बारात में नहीं मिली घोड़ी तो बारातियों ने लगाया ऐसा जुगाड़, देखकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
Optical Illusion: अल्लू अर्जुन की भीड़ में कहां खो गया है पुष्पा, तेज नजर वालों को ही आएगा नजर
पत्नी के पुतले के साथ शख्स ने मनाई तलाक पार्टी, फंक्शन के लिए छपवाया बैनर, देखें मजेदार वीडियो..
नहाते समय ठंड से बचने के लिए शख्स ने पानी में ही जला दी आग, नजारा देख हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे
वियतनाम के 'Covid-19 Theme Park' का वीडियो हुआ वायरल, अंदर का नजारा देख चौंक गए यूजर्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited