रामलीला में सचमुच भिड़ गए 'राम' और 'रावण', चलने लगे लात और घूंसे, देखिए VIDEO
Viral Video Today: वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे रामलीला के मंचन के दौरान सचमुच कलाकार एक-दूसरे भिड़ गए। नौबत लात-घूंसे चलने तक पहुंच गई। हालांकि बाद में लोगों ने दोनों पक्षों को शांत कराया।



जब मंच पर सचमुच भिड़ गए राम और रावण के किरदार। (Photo/X.com)
Viral Video Today: असत्य पर सत्य की जीत का त्योहार दशहरा देशभर में धूमधाम से मनाया गया। अलग-अलग स्थानों पर रामलीला का मंचन किया गया। रामलीला के मंचन से जुड़े ढेरों वीडियो भी सोशल मीडिया में शेयर भी किए गए। मगर इन सभी में एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो हर तरफ छा गया। वायरल वीडियो में दिखाया गया कि कैसे भगवान राम और रावण की भूमिका निभाने वाले कलाकारों में समचुच लड़ाई हो गई। बात इतनी बड़ गई कि दोनों एक-दूसरे पर लात घूंसे तक चलाने लगे। दावा किया गया कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश में अमरोहा का है। यहां राम रामलीला मंचन में राम और रावण सचमुच भिड़ गए। जहां रावण ने राम को धक्का दे दिया और बाद में लोगों को स्टेज पर पहुंचकर दोनों को बीच-बचाव कराया।
सचमुच भिड़ गए राम और रावण
वायरल हो रहे 36 सेकंड के वीडियो की शुरुआत में देखेंगे कि स्टेज पर रामलीला का मंचन चल रहा है। एक तरफ भगवान राम और लक्ष्मण जी का किरदार है और दूसरी तरफ रावण के किरदार में शख्स है। बैकग्राउंड में जय श्रीराम का नारा गूंज रहा है। फ्रेम में ये नजारा सबसे ज्यादा देखने लायक होता है। अब दोनों तरफ से प्रतीकात्मक हमला होता है। फ्रेम में सबकुछ सामान्य नजर आता है। मगर देखकर सभी हैरान रह गए जब राम और रावण का किरदार निभा रहे दोनों शख्स सचमुच भिड़ गए। इसमें दोनों के बीच तगड़ी हाथापाई हो गई। इसमें दोनों-एक दूसरे पर लात-घूंसे तक मारते हुए नजर आते हैं।
यहां एक्स पर देखिए वीडियो
इधर रामलीला का मंचन देखने आए लोगों को आभास हो चुका था राम और रावण की ये लड़ाई सचमुच चल रही है। इसके बाद लोग तुरंत स्टेज की तरफ दौड़े और दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया। बरहाल रामलीला के मंचन में समचुच की लड़ाई का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। वीडियो पर नेटिजन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। मालूम हो कि वीडियो एक्स पर @inderjeetbarak नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिट...और देखें
निहत्थे लड़के से थर-थर कांपने लगा शेरों का पूरा झुंड, वायरल हुआ होश उड़ाने वाला वीडियो
गणित के 60 की भीड़ में छिपे हैं 90 और 69 नंबर, दम है तो आज खोज लें
कार लेकर पेट्रोल भरवाने पहुंच गईं दीदी, उसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी
VIDEO: शिकारी मगरमच्छ को ही खा गई खतरनाक शार्क, रोंगटे खड़े कर देगा नजारा
Shocking Video: फैंसी कमल के फूल के अंदर जयमाला डाल रहे थे दूल्हा-दुल्हन तभी लग गई आग, जलते-जलते बचे!
Bar Amavasya Puja Vidhi: बड़ अमावस्या यानी वट सावित्री व्रत में बरगद के पेड़ की पूजा कैसे करें, यहां जानिए पूरी विधि
क्या दिल्ली-एनसीआर में कालबैसाखी यानी Norwester ने मचाया कहर, बेमौसम तूफान-बारिश के पीछे क्या है वजह?
पति विराट कोहली के साथ अयोध्या पहुंची अनुष्का शर्मा, हनुमान गढ़ी में टेका माथा
Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलने जा रहे 9 IPO, जमकर पैसा लगाने का मौका, चेक करें सबसे सस्ता शेयर होगा किसका
दिल्ली में बारिश ने मचाया कहर, गर्मी से तो मिली राहत लेकिन कई इलाके जलमग्न, जानिए कहां कितनी बारिश हुई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited