ये क्या... महिला ने बना डाला अनोखा रिकॉर्ड, ज्वालामुखी पीक पर बिताए 32 दिन
मैक्सिको की रहने वाली 31 वर्षीय एथलीट पेरला तिजेरिना ने ज्वालामुखी 'पिको डी ओरीज़ाबा' की चोटी पर 32 दिन बिताकर एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है। बता दें, इस दौरान यह पूरी ज्वालामुखी बर्फ से ढकी थी। ऐसे में उन्होंने अपना अनुभव अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
मैक्सिकन एथलीट पेरला तिजेरिना (Image Credit : perlatijerina_/Instagram)
- मैक्सिकन एथलीट ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
- बर्फ से ढकी ज्वालामुखी के पीक पर रही 32 दिन
- इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया अपना अनुभव
Mexican Athlete Perla Tijerina: दुनिया जितनी ही आश्चर्यों से भरी है, लोग उतने ही आश्चर्यचकित कर देने वाले रिकॉर्ड बनाते हैं। आमतौर पर देखा जाता है कि एथलीट कभी ऊंचे पहाड़ों को नाप देते हैं तो कभी बर्फीली चोटियों का फतह कर देते हैं। लेकिन अगर कहा जाए कि ज्वालामुखी की चोटी पर दिन गुजारने का अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है तो यह हैरान कर देने वाली बात है। इससे भी हैरान कर देने वाली है कि महिला एथलीट ने इस चोटी पर 32 दिन तक गुजारे हैं।
जी हां, सुनने में यह मामला थोड़ा आश्चर्य कर देने वाला जरूर है लेकिन सच है। मैक्सिकन की एक महिला एथलीट, जिसका नाम पेरला तिजेरिना है, ने यह अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। महिला 32 दिनों तक ज्वालामुखी की पीक पर रही। इस ज्वालामुखी का नाम 'पिको डी ओरीज़ाबा' है, जो अमेरिका में स्थित है और इन दिनों बर्फ से ढकी है और इसकी ऊंचाई 5636 मीटर है। महिला ने इसी बर्फ से ढकी चोटी पर अपना 32 दिन बिताया और बताया कि कैसे वह इतने दिनों तक यहां रही और किस तरह उसने टेंट में खाना बनाया, खाया और रोमांच का अनुभव लिया।
संबंधित खबरें
'मैजिकल' चैलेंज के तहत पेरला ने बनाया यह अनोखा रिकॉर्ड
31 साल की पेरला ने महिलाओं को सशक्त करने के लिए 'मैजिकल' नाम के चैलेंज के तहत यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वे उन महिलाओं को प्रेरणा देना चाहता हैं, जो यह कहती हैं कि वह एक महिला हैं औक कुछ नहीं कर सकतीं। उसने अपना सारा अनुभव अपने इंस्टाग्राम अकाउंट 'perlatijerina_' पर शेयर किया है। साथ ही एथलीट ने बताया कि उसने 5000 मीटर की ऊंचाई पर चढ़ने के लिए प्रैक्टिस में एक सप्ताह का समय बिताया था। अब पेरला का सपना है कि वह दुनिया के 14 ऐसे ही पहाड़ों की चढ़ाई करना चाहती हैं और दिन बिताना चाहती हैं, वो भी बिना ऑक्सीजन के...।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें
पाइप के सहारे घर में घुस गया अजगर, फिर जो दिखा करंट लग जाएगा, देखिए VIRAL VIDEO
सगे भाई की मौत पर रील शूट करने लगी बहन, VIDEO देखकर दिल बैठ जाएगा
Pre-Wedding Shoot: प्री-वेडिंग शूट कराने के लिए नाव पर लेटी थी दुल्हन, तभी हुआ कुछ ऐसा जिंदगीभर का दे गया गम
बिजली का बिल जानने के लिए 4 महीने तक चालू रखा गीजर ? दोस्त ने शेयर की फ्लैटमैट की मजेदार की कहानी
OMG: फ्लाइट अटेंडेंट ने जॉब छोड़ शुरू किया सूअर पालन, 2 महीने की कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited