अब तो मुहर भी लग गई...सप्ताह का सबसे बुरा दिन है सोमवार, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का ऐलान

सोमवार, सप्ताह का पहला दिन होने के कारण यह दिन व्यस्ताओं से भरा रहता हैं। कहीं मीटिंग होती है तो कहीं पेंडिंग कामों पर लोगों को जवाब देना पड़ता है। कंपनियों में पूरे सप्ताह का कार्यक्रम इसी दिन तय होता है। यही कारण है कि ज्यादातर लोगों को मंडे यानि कि सोमवार पसंद नहीं होता है।

सप्ताह का सबसे बुरा दिन है सोमवार (फोटो- pixabay)

अभी तक मजे-मजे में सोमवार को सप्ताह का सबसे खराब दिन कहा जाता था, लेकिन अब इस पर मुहर भी लगती दिख रही है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सोमवार को 'सप्ताह का सबसे खराब दिन' के रूप में नामित किया है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखी जा रही हैं। इस पर मीम्स की भी बाढ़ आ रखी है।

संबंधित खबरें

कहा जाता है कि वीकेंड पर लोग आराम करते हैं और उस आराम के जस्ट अगले दिन मंडे से फिर से उन्हें अपने-अपने कामों में लग जाना पड़ता है। इसलिए लोगों को यह दिन पसंद नहीं है, लेकिन यह तो संसार का नियम है कि जैसे शनिवार और रविवार आता है, वैसे ही सोमवार का आना भी तय ही है, लेकिन आराम छोड़कर आजतक भले किसे काम करना पसंद आया है जो सोमवार को आएगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed