मैं इतनी हॉट हूं कि लोग फ्लर्ट करना नहीं छोड़ते...परेशान मॉडल खोज रही लोगों को 'डराने' वाला बॉडीगार्ड
Monica Huldt: मोनिका हल्ट सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन फॉलोवर हैं। मोनिका हल्ड्ट के हॉट फोटो आए दिन वायरल होते रहते हैं, इनके वीडियो भी तहलका मचाते रहे हैं। मोनिका हल्ड्ट का मानना है कि उनकी हॉटनेस ही उनके लिए परेशानी का कारण बन गई है।
मॉडल मोनिका हल्ट
कौन है ये मॉडल
मॉडल का नाम मोनिका हल्ट है। मोनिक अमेरिका में रहती हैं और इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं। मॉडलिंग से पहले ये स्कूल की टीचर थीं। आज की तारीख में हल्ट कम से कम 25 लाख रुपये महीना कमाती हैं। हल्ड एडल्ट कंटेंट के लिए जानी जाती हैं। स्वीडिश बेला के नाम से इनका इंस्टाग्राम अकाउंट है और टिक-टॉक पर भी इनके वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। मोनिका शादी शुदा हैं और अपने पति के साथ रहती हैं।
वायरल हो रहा बयान
मोनिक हल्ट ने कुछ दिनों पहले कहा था कि उनके हॉट होने के कारण लोग उनके साथ फ्लर्ट करते हैं। वो जब जिम जाती हैं, तो लोग उन्हें घूरते रहते हैं। जिसके कारण वो कभी-कभी असहज भी हो जाती है। वो कहती हैं कि जब कोई पुरुष उनकी तारीफ करता है, तो उन्हें अच्छा लगता है लेकिन हर समय यह ठीक नहीं होता है।
लोगों को डराने वाला बॉडीगार्ड
मोनिक हल्ट अब बॉडीगार्ड रखने की सोच रही हैं। डेली स्टार के अनुसार मॉडल ऐसे बॉडीगार्ड को ढूंढ रही हैं, जो लोगों को डरा सकें। जिससे वो सुरक्षित रूप से रह सकें। साथ ही जिम समेत वो सभी जगहों पर जा सकें, जहां उन्हें मर्दों से नजरों से डर लगता है। इसके लिए वो भारी रकम भी खर्च करने की बात भी कह रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Optical Illusion: कोहली की भीड़ में कहीं खो गए हैं रोहित, क्रिकेट के बड़े-बड़े फैन ढूंढने में हुए फेल, क्या आपमें है दम
Viral Photo: 66 साल पहले चॉकलेट से भी सस्ता था सोना, 1 तोले की कीमत जान उड़ जाएंगे होश
Video: आपकी फेवरेट कॉफी के साथ शख्स ने किया अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट, बना दिया कॉर्न कॉफी, देखकर भड़के लोग
Video: भूख से तड़पते बाघ के सामने आ गया सूअर, शिकारी ने बिजली की रफ्तार में उतारा मौत के घाट, देखकर कांप उठेंगे
Viral: बाथ टब में बैठकर आराम से गा रही थी गाना, तभी जानवरों ने दिया दस्तक और फिर.., आगे का नजारा देख हंसी छूट जाएगी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited