मैं इतनी हॉट हूं कि लोग फ्लर्ट करना नहीं छोड़ते...परेशान मॉडल खोज रही लोगों को 'डराने' वाला बॉडीगार्ड

Monica Huldt: मोनिका हल्ट सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन फॉलोवर हैं। मोनिका हल्ड्ट के हॉट फोटो आए दिन वायरल होते रहते हैं, इनके वीडियो भी तहलका मचाते रहे हैं। मोनिका हल्ड्ट का मानना है कि उनकी हॉटनेस ही उनके लिए परेशानी का कारण बन गई है।

मॉडल मोनिका हल्ट

Monica Huldt: एक मॉडल ने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि वो काफी हॉट है, जिसकी वजह से लोग उनके साथ फ्लर्ट करने को मजबूर हो जाते हैं। मॉडल का दावा है कि मर्द उनके साथ बिना फ्लर्ट किए नहीं रह पाते हैं।

कौन है ये मॉडल

मॉडल का नाम मोनिका हल्ट है। मोनिक अमेरिका में रहती हैं और इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं। मॉडलिंग से पहले ये स्कूल की टीचर थीं। आज की तारीख में हल्ट कम से कम 25 लाख रुपये महीना कमाती हैं। हल्ड एडल्ट कंटेंट के लिए जानी जाती हैं। स्वीडिश बेला के नाम से इनका इंस्टाग्राम अकाउंट है और टिक-टॉक पर भी इनके वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। मोनिका शादी शुदा हैं और अपने पति के साथ रहती हैं।

मोनिका हल्ट

तस्वीर साभार : instagram
End Of Feed