होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Video: खाने को नहीं मिला कुछ तो बंदर ने छीन लिया चश्मा, फिर महिला ने ऐसे बनाया बेवकूफ

Monkey Video: वीडियो देखकर आप भी कह उठेंगे कि बंदर एक नंबर के नकलची होते हैं। दरअसल, सीढ़ी चढ़ रहे शख्स को पता नहीं था कि उसके साथ क्या होने वाला है। वह बड़ी बेतरतीबी से सीढ़ी चढ़ रहा होता है, तभी एक बंदर उसके सिर के ऊपर से आता है और उसकी आंख से चश्मा निकाल लेता है।

monkeymonkeymonkey

बंदर का फनी वीडियो (ट्विटर)

Monkey Video: बंदरों को नकलची यूं ही नहीं कहा जाता। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो को देखकर आप भी कह उठेंगे कि बंदर एक नंबर के नकलची होते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स किसी मंदिर की सीढ़ियां चढ़ रहा था, तभी एक बंदर लपककर उसका चश्मा उतार लेता है। इसके बाद चश्मा वापस लेने के लिए महिला बंदर को ऐसे बेवकूफ बनाती है, जो देखकर आपको बहुत ही ज्यादा मजा आएगा।

बंदर का बहुत ही मजेदार वीडियो हुआ वायरल

वीडियो देखने में बहुत ही ज्यादा फनी है। वीडियो देखकर आप भी कह उठेंगे कि बंदर एक नंबर के नकलची होते हैं। दरअसल, सीढ़ी चढ़ रहे शख्स को पता नहीं था कि उसके साथ क्या होने वाला है। वह बड़ी बेतरतीबी से सीढ़ी चढ़ रहा होता है, तभी एक बंदर उसके सिर के ऊपर से आता है और उसकी आंख से चश्मा निकाल लेता है। इसके बाद वह एक कोने में जाकर बैठ जाता है। देखें वीडियो-

इसके बाद एक महिला बंदर के पास आती है। वह बंदर को कुछ खाने के लिए देती है। इसके बाद भी बंदर चश्मा नहीं देता है। महिला उसे फिर से कुछ खाने के लिए देती है। इसके बाद बंदर चश्मा छोड़कर खाने का सामान उठा लेता है। वीडियो को @crazyclipsonly नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो काफी ज्यादा मजेदार है, जिसे अब तक 12 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।

End Of Feed