दुनिया के सबसे खतरनाक अलार्म, इनसे मुर्दे भी उठकर बैठ जाएंगे
Most Funny Video Today: सोशल मीडिया में एक मजेदार वीडियो वायरल है। इसमें ऐसे देसी अलार्म नजर आते हैं जो किसी को भी उठाकर बिठा देंगे।
सोशल मीडिया में वायरल हुआ देसी अलार्म का मजेदार वीडियो। (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)
- दुनिया के सबसे खतरनाक अलार्म
- मुर्दे को भी उठाकर बिठा देंगे
- देखकर फिर हंसी भी नहीं रुकेगी।
Most Funny Video Today: सुबह समय पर उठने के लिए लोग रात में अलार्म लगाकर सोते हैं। मगर जब सुबह ये बजता है तब बहुत से लोग इसे दोबारा बंद कर सो जाते हैं। मगर जब आंखों खुलती हैं तब काफी देर हो चुकी होती है। मगर जानकर चौंक जाएंगे कि कुछ लोगों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया। उन्होंने खुद को समय पर उठाने के लिए ऐसे अलार्म बना दिए, जिन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक अलार्म कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इनमें एक ऐसा अलार्म भी नजर आता है जिसके जगाने से शायद मुर्दा भी उठकर बैठ जाएगा।
मुर्दा भी उठकर बैठ जाएगासामने आए वीडियो की शुरुआत से देखेंगे कि एक शख्स आराम से सोया है। टेबल पर अलार्म भी रखा नजर आता है। मगर वो उसकी आवाज सुनकर जरा भी हिलता। मगर इसके बाद जब शख्स का बनाया देसी अलार्म अपना काम शुरू करता है तब बेचारा गोली की रफ्तार से उठकर खड़ा हो गया। दरअसल अलार्म का टाइम होते हैं कि उसके मुंह पानी की बौछारें गिरने लगती हैं। हैरानी होगी कि उसके देसी जुगाड़ से बिस्तर भी गीला नहीं होता। फ्रेम में इसके बाद जो अलार्म नजर आता है उसे देखकर शायद ही कोई अपनी हंसी रोक पाएगा। दरअसल अलार्म बजते ही बिस्तर ने शख्स को हवा में उड़ाकर फेंक दिया। इसे देखकर लगेगा कि देशी अलार्म से मुर्दा भी उठकर बैठ जाएगा।
यहां देखिए मजेदार वीडियो
फ्रेम के अगले हिस्से में देखेंगे कि एक महिला ने सुबह उठने के लिए ऐसा देसी जुगाड़ बनाया कि किसी का भी दिमाग चकरा जाएगा। दरअसल महिला ने अलार्म के साथ टॉय हैंड फिट कर दिया। अब जैसे ही अलार्म बजने का समय हुआ, टॉय हैंड उसके चेहरे पर बार-बार लगता है। मालूम हो कि देसी अलार्म का ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसे इंस्टाग्राम पर dramebaazchhori99 नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited