Funny Video: जिंदगी में नहीं देखा होगा ऐसा सिंगर, आवाज सुनते ही छूट जाएगी हंसी

Funny Video Today: वायरल हुए मजेदार वीडियो में देखेंगे कि देसी सिंगर गाना गाता हुआ नजर आता है। मगर उसके गाने की पहली लाइन सुनकर ही पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे।

शख्स का गाना सुनकर आज आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। (Photo/Instagram)

मुख्य बातें
  • देसी सिंगर का फनी वीडियो
  • गाना सुनकर नहीं रुकेगी हंसी
  • आते ही हर तरफ छाया वीडियो
Funny Video Today: सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में हंसी-मजाक और प्रैंक से जुड़े वीडियो की भरमार है। यहां हर रोज सैकड़ों हजारों की तादाद में ऐसे वीडियो अपलोड किए जाते हैं, जिन्हें देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है। मगर इनमें भी कुछ वीडियो आते ही छा जाते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर पेट पकड़कर बैठ जाएंगे। वीडियो एक सिंगर से जुड़ा है जो पूरी शिद्दत से गाना गाता हुआ नजर आता है। मगर गाना गाने के दौरान शख्स जो कुछ करता है शायद ही जिंदगी में पहले कभी देखा होगा। इसमें देखेंगे कि गाना गा रहा है सिंगर एक ही गाने में अलग-अलग गानों की लाइन जोड़ देता है।

नहीं देखा होगा ऐसा सिंगर

फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आता है सबसे ज्यादा मजेदार होने वाला है। इसमें देखेंगे कि शख्स कैमरे के सामने खड़ा है। बैकग्राउंड में पेड़ और पीछे खुला मैदान नजर आता है। आगे देखेंगे कि इशारा मिलते ही शख्स गाना शुरू करता है। सबसे पहले वो हिंदी फिल्म 'तेरे नाम' का मशहूर गाना 'ओढ़नी' की पहली लाइन गुनगुनाता है। यहां शख्स की आवाज कुछ खास नहीं लगती है। मगर इससे पहले कुछ समझ आता शख्स ने तभी दूसरा गाना 'हमने घर छोड़ा है' गुनगुनाना शुरू कर दिया। अब तक कुछ समझ आता कि तभी वो तीसरा गाना 'जानेमन चुपके-चुपके' गाने लगता है। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो सबसे ज्यादा हंसाता है।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

मजेदार वीडियो में आगे देखेंगे कि तभी शख्स चौथा गाना 'तुमसे मिलने को दिल करता है' गाने लगता है। मजेदार है कि देसी सिंगर गाने की पहली लाइन में ही ढेरों गाने गाकर सुनाता है। मालूम हो कि अजीब तरह से गाना गाते हुए शख्स का ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो इंस्टाग्राम पर butterfly__mahi नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।
End of Article
Ikramuddin author

पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिट...और देखें

Follow Us:
End Of Feed