FUNNY VIVEO: अनारकली की तरह दीवार में चुनवा दिया कूलर, नेटिजन्स भी बोले- ये है असली जुगाड़

FUNNY VIDEO: मजेदार वीडियो में देखेंगे कि शख्स ने गर्मी से राहत पाने के लिए ऐसा जुगाड़ निकाला कि देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा। वीडियो अभी तक लाखों व्यूज बटोर चुका है।

इंडिया का ये जुगाड़ देखकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Photo-Instagram)

मुख्य बातें
  • शख्स ने दिखाया असली जुगाड़
  • देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे
  • आते ही लाखों व्यूज बटोर चुका वीडियो

FUNNY VIDEO: गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और देश के कई हिस्सों में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। ऐसे में हर शख्स इसी कोशिश में जुटा है गर्मी से राहत पाने के लिए क्या कुछ किया जाए। इसके लिए लोग एसी,कूलर और पंखे खरीदते हैं। मगर कुछ लोग ऐसा जुगाड़ बना देते हैं कि देखने वाला भी चौंक जाए। खुद उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता कि ऐसा भी हो सकता है। यकीन नहीं करेंगे मगर अभी एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें गर्मी से बचने के लिए एक शख्स ने ऐसा गजब का जुगाड़ बनाया कि देखते रह जाएंगे।

दिखाया असली जुगाड़

इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में देखेंगे कि गर्मी से बचने के लिए एक शख्स कूलर खरीदकर लाया। अब शख्स ने ठंडी हवा के लिए तगड़ा दिमाग चलाया। शख्स ने घर की दीवार तोड़ दी और इसमें कूलर फिट कर दिया। फ्रेम में अब जो कुछ नजर आने वाला है शायद ही किसी की हंसी रुक पाएगी। दरअसल शख्स ने कूलर फिट करने के बाद इसके चारों तरफ मसला भरवा दिया। देखकर लगता है कि मानो शख्स ने अनारकली की तरह कूलर को ही दीवार में चुनवा दिया हो। नेटिजन्स भी इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर ने इसे असली जुगाड़ बताया है।

देखिए वीडियो

अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल ये वीडियो अभी तक लाखों व्यूज बटोर चुका है। वीडियो अभी तक एक लाख से ज्यादा लाइक भी बटोर चुका है। इसे इंस्टाग्राम पर gagansandhu नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed