Funny Video: पत्नी ने होटल में लंच का ऑप्शन चुना, मगर पति ने जो किया हिल गई बेचारी

Funny Video: पति-पत्नी से जुड़ा ये वीडियो इतना मजेदार है कि देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा। वीडियो में देखेंगे कि कैसे पति ने होटल में लंच कराने के नाम पत्नी के साथ तगड़ा खेल कर दिया।

पति-पत्नी से जुड़ा ये वीडियो आपको खूब हंसाने वाला है। (Photo/Instagram)

Funny Video: सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि हम चौंक जाते हैं। मगर कई बार हंसी रोकना तक मुश्किल होता है। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा। वीडियो पति-पत्नी से जुड़ा है। इसमें पति ने पत्नी को दो ऑप्शन दिए। इसमें पहला था घर में लंच करना और दूसरा बाहर किसी होटल में जाकर लंच करना। पत्नी की किस्मत अच्छी थी और उसने बिना देखे भी बाहर जाने का ऑप्शन चुना। लगा कि पति अब लंच के लिए बाहर किसी लग्जरी होटल में लेकर जाएगा। मगर बाद पता चला कि बेचारी के साथ तगड़ा फ्रॉड हो गया।

पत्नी के साथ हुआ फ्रॉड

वायरल वीडियो में देखेंगे कि बेड पर बैठी पत्नी आराम से मोबाइल चला रही है। तभी पति दो कार्ड लेकर उसके सामने पहुंचा। एक में लिखा था घर पर खाना है या फिर बाहर जाकर खाना है। मजेदार है कि ये दोनों बातें पत्नी को नजर नहीं आती है। वो अंदाजे से कार्ड चुनती है, जिसमें बाहर लंच करने का ऑप्शन उसके सामने होता है। ये देख पत्नी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसे लगा कि पति अब बाहर किसी लग्जरी होटल में लंच के लिए लेकर जाएगा। मगर बेचारी के साथ ऐसा धोखा हुआ कि शायद ही उसने जिंदगी में कभी सोचा होगा।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

इसमें देखेंगे कि पति ने बिल्डिंग के बाहर चेयर रख दी और खुले आसमान के नीचे पत्नी को उसी चेयर पर बैठा दिया। मजेदार है कि पति उसे लंच के लिए प्लेट भी पकड़ा दी। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे देखकर शायद ही कोई अपनी हंसी रोक पाएगा। वीडियो इतना मजेदार है कि कुछ ही देर में हजारों लाखों व्यूज बटोर चुका है। इसे इंस्टाग्राम पर thatmalluchick नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed