OMG: ऑस्कर जीतने वाली यह फिल्म थी इतनी डरावनी, शूटिंग के दौरान ही हो गई थी कई एक्टर्स की मौत

Ajab Gajab News: साल 1973 में आई फिल्म The Exorcist हॉरर नॉवेल 'द एक्सॉर्सिस्ट' पर बेस्ड थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही कई एक्टर्स की मौत हो गई थी। यहां तक कि फिल्म देखने आए दर्शकों में से कई की हार्ट अटैक से जान चली गई थी।

दुनिया की सबसे हॉरर फिल्म (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • ये है दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म
  • साल 1973 में आई थी यह हॉरर फिल्म
  • फिल्म देखते समय कई दर्शकों की मौत

Ajab Gajab News: हम आपको आज एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आपकी रूह कांप जाएगी। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही कई एक्टर्स की मौत हो गई थी। सिर्फ यही नहीं यह फिल्म जब सिनेमाघरों में लगी थी तो कई दर्शकों की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। यह फिल्म साल 1973 में आई थी। इस फिल्म का नाम था 'द एक्सॉर्सिस्ट (The Exorcist)' फिल्म को दुनिया की सबसे हॉरर फिल्म माना जाता है।

फिल्म देखने के दौरान लोगों की हो गई थी मौत

यह फिल्म इतनी ज्यादा डरावनी थी कि इसे देखना यानि मौत से आंखें मिलाना था। इस फिल्म को देखने के दौरान कई महिलाओं के गर्भपात तक हो गए थे। वहीं कई लोग तो कुछ ही मिनट में थियेटर से उठकर भाग गए थे। फिल्म जब बन रही थी तभी इससे जुड़े 20 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। सबसे पहले सेट पर आग लगी थी, इसमें 9 लोगों की जान गई थी। इस दौरान पूरा सेट तो जल गया था, लेकिन जिस रूम में हॉरर सीन शूट होने थे, वहां एक चिंगारी तक नहीं पहुंची थी।

End Of Feed