Viral Video: शख्स ने मोमो के साथ कर दिया ऐसा खेल, लोग बोले - Maaza क्या Harpic ही डाल देते भाई
इंस्टाग्राम पर एक स्ट्रीट वेंडर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आम वाले मोमोज बनाता दिख रहा है। ऐसे में कुछ तो उसकी तारीफ कर रहे हैं लेकिन कुछ काफी खरी-खोटी भी सुना रहे हैं।
शख्स ने बनाया मैंगो वाले ग्रेवी मोमोज (Instagram)
मुख्य बातें
- शख्स ने बनाया मैंगो मोमोज
- माजा से बनाया ग्रेवी वाला मोमोज
- जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो
Mango Momos With Maaza: इन दिनों में मार्केट कब क्या खाने को मिल जाए, इसका कोई भरोसा नहीं है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण सिकंदर आमलेट वाले हैं, जिनके अक्सर वीडियोज सामने आते रहते हैं। हाल ही में एक स्ट्रीट वेंडर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अनोखे स्टाइल से मोमोज बनाता दिख रहा है। उसके इस वीडियो को देखने के बाद या तो आप उसके इस रेसिपी की तारीफ करेंगे या फिर अच्छे से सुनाएंगे।
ये भी पढ़ें - चूहा है या मोमोज! बच्ची की इस कलाकारी पर छूट जाएगी हंसी, वीडियो देख यूजर्स बोले - बच्चे मन के सच्चे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शख्स ग्रेवी वाले मोमोज बना रहा है। इस दौरान उसने इसमें आम और माजा मिला रहा है ताकि मोमोज में आम का फ्लेवर आ सकें। ऐसे में लोगों का कहना है कि इससे अच्छा हार्पिक मिला देते। खाने के साथ ऐसा इस तरह का मजाक नहीं करना चाहिए। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि चलो अच्छा है कुछ नया खाने को मिलेगा।
शख्स ने बनाया मैंगो वाले ग्रेवी मोमोज
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों की भी काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रहा है। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि यही देखना बाकी रह था। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये मोमो नहीं फूड पॉइजन खिला रहा है। बता दें, इस वीडियो को madeforfoodie नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर खबर लिखे जाने तक 7350 लोगों ने लाइक कर लिया है और हजारों व्यूज भी चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
किशन गुप्ता author
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited