Most Viral Topics in 2024: IPL से Ratan Tata तक, इस साल भारत में X पर सबसे ज्‍यादा सर्च की गईं ये चीजें

Most Viral Topics in 2024: साल 2024 में X और गूगल पर कई चीजों पर यूजर्स इंगेजमेंट काफी ज्‍यादा रहा। आज हम आपको बताते हैं कि, वे कौन से टॉपिक थे जिन्‍हें लोगों ने खूब सर्च किया।

X पर सर्च की गई चीजें।

Most Viral Topics in 2024: जैसे-जैसे यह साल धीरे-धीरे अंत की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे Google और X (पूर्व में ट्विटर) पर हलचल फिर तेज हो गई है। भारतीयों ने सबसे ज्‍यादा किस टॉपिक या पर्सनैलिटी को सर्च किया, क्रिकेट, राजनीतिक गलियारों में किस बात की चर्चा रही...सब कुछ फिर से याद दिलाया जा रहा है। यहां, हम आपको बताते हैं इस साल सोशल मीडिया मंच X पर लोगों की दिलचस्पी किसमें थी ?

क्रिकेट और ओलंपिक रिलेटेड टॉपिक

X हो या फिर गूगल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सभी जगह सर्वाधिक सर्च किया जाने वाला हैशहैटग-कीवर्ड बन गया है। ये मई में आयोजित फाइनल मैचों के दौरान सबसे ज़्यादा सर्च किया गया। यह साल आईपीएल के लिए कुछ ज्‍यादा ही ख़ास रहा है, क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्‍जा किया। हालांकि, टी-20 विश्व कप भी काफी चर्चा में रहा जिसके फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने मैच जीता। इसका आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुआ। क्रिकेट के बाद भारत में X व गूगल पर 2024 ओलंपिक की भी उल्लेखनीय सर्चिंग रही। अन्य प्रमुख एथलीटों में विनेश फोगट और हार्दिक पांड्या जैसे नाम भी सबसे अधिक खोजे गए व्यक्तियों में शामिल थे।

राजनीतिक गतिविधयां

भारत में X पर इस राजनीतिक गतिविधयों से जुड़े हैशटैग पर भी ट्रेंड करते रहे। जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और Election Results 2024 जैसे कीवर्ड शामिल थे। भाजपा की खोज में रुचि अत्यधिक देखी गई और चुनाव परिणामों की घोषणा की अवधि के दौरान यह अपने चरम पर पहुंच गई। इसके अलावा PM Narendra Modi, Haryana Election Results 2024, Maharashtra Results 2024 और Rahul Gandhi कीवर्ड पर काफी ट्रेंड हुए।

End Of Feed