होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

VIDEO: प्यार हुआ तो तीन बच्चों को भी छोड़ दिया, पति से बोली पत्नी- अब मेरा पीछा मत करना

VIRAL VIDEO: वायरल वीडियो में महिला अपने प्रेमी के साथ नजर आती है। इसमें वो पति से कहती है कि वो अब उसका पीछा ना करें और अपनी जिंदगी में ही खुश रहे। वीडियो अभी तक हजारों लाखों व्यूज बटोर चुका है।

Viral Couple VideoViral Couple VideoViral Couple Video

पति और तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी के पास चली गई महिला। (Photo/ Twitter)

VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया की अजब-गजब दुनिया में एक महिला और उसके प्रेमी से जुड़ा वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। बताया गया वायरल वीडियो यूपी के बिजनौर में बरहापुर का है। यहां एक महिला पति का घर और तीन बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के पास पहुंच गई। महिला ने इसके बाद एक वीडियो बनाया जो अब हर तरफ छाया हुआ है। महिला कहती है कि वो अपनी मर्जी से पति का घर छोड़कर आई है और अब प्रेमी के साथ बहुत खुश है।

सोच-समझकर लिया फैसला

वीडियो में महिला में पति को संबोधित करते हुए कहती है कि अब उन दोनों का पीछा करना बेकार है। वो अपने पैसे और टाइम दोनों बेकार में खर्च करेंगे। इसके उलट वो अपनी जिंदगी आराम से गुजारे और उसे भी परेशान ना करें। महिला परेशान करने पुलिस केस करने की धमकी देती है। वीडियो में आगे आगे कहती है, 'मैं कोई छोटी मुन्नी नहीं हूं जो नासमझी में मैंने ये कदम उठा लिया। मैंने बहुत दिन सोच-समझने के बाद ये फैसला लिया है।'

देखें वीडियो

वीडियो के आखिर में महिला पति पर आरोप लगाती है कि उसे बेहद परेशान किया गया और मारपीट भी की गई। ऐसे में उसने मजबूरी में आकर ये फैसला लिया और पति का घर छोड़ दिया। मालूम हो कि प्रेमी के साथ महिला का ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वायरल वीडियो एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed