Video: कैंसर का तेज दर्द झेल रही मां ने बेटे के लिए आखिरी बार बनाया खाना.. और फिर हो गई मौत, देखकर रो देंगे आप
Emotional Video: कैंसर से जुड़ी कई सारी मार्मिक कहानियां हैं लेकिन इस कहानी से ज्यादा मार्मिक शायद ही कोई कहानी होगी। एक कैंसर पीड़ित मां अपना दर्द छिपाकर अपने बेटे के लिए खाना बनाती है। इतने दर्द में होने के बाद भी किसी को कुछ नहीं बताती है और अंत में मां की मौत हो जाती है।
मां (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)
- नहीं देखा होगा इससे ज्यादा मार्मिक वीडियो
- कैंसर के दर्द में भी बेटे के लिए खाना बनाती है मां
- बेटे ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
मां ने आखिरी बार बनाया बेटे के लिए खाना
बता दें कि कैंसर से लड़ना बिल्कुल भी आसान नहीं होता। कैंसर में हर पल मौत का साया मंडराता रहता है। कैंसर से जुड़ी कई सारी मार्मिक कहानियां हैं लेकिन इस कहानी से ज्यादा मार्मिक शायद ही कोई कहानी होगी। चीन से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक कैंसर पीड़ित मां अपना दर्द छिपाकर अपने बेटे के लिए खाना बनाती है। मां इतने दर्द में होने के बाद भी किसी को कुछ नहीं बताती है और चुपचाप अपने बेटे के लिए खाना बनाती है। बेटे ने अपनी मां का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
यह खबर इन दिनों चीन में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली खबर बन गई है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, वीडियो को पिछले हफ्ते उत्तर पूर्व चीन के डालियान के रहने वाले डेंग नाम के 20 वर्षीय युवक ने शेयर किया है। आप देख सकते हैं कि युवक की मां के सिर पर बाल नहीं हैं। मां पजामा पहनकर रसोई में खाना बनाती नजर आ रही है। वहीं बैकग्राउंड में चीनी लोक संगीत बज रहा है। डेंग ने अपनी मां की मौत से कुछ समय पहले यह वीडियो बनाया था। देखें वीडियो-
खाना बनाने के बाद लगातार हांफ रही थी मां
कैंसर के बारे में डेंग की मांं को फरवरी में पता चला था। हालांकि, उन्होंने परिवार से इस बात का जिक्र इसलिए नहींं किया था कि उनको डर था कि परिवार वाले चिंता करेंगे। सिर्फ उनके बेटे को इसके बारे में पता था। डेंग ने बताया कि तीसरे कीमोथेरेपी सेशन के कुछ दिनों बाद उसकी मां ने एक दिन अचानक पूछा कि वह क्या खाना चाहता है। इसके बाद मां ने उन्हें अपने साथ बाजार ले जाने को कहा। बाजार में उन लोगों ने केल्प, आलू और मीट खरीदा। इसके बाद मां वापस लौटकर खाना बनाने लगी। डेंग ने बताया कि जब मां किचन में खाना बना रही थी तो वह लिविंग एरिया में बैठे थे। मां पहले से ही बहुत कमजोर लग रही थी। वह सांस लेने के लिए हांफ रही थी। डेंग के लिए खाना बनाने के बाद मां ने काफी देर तक आराम किया था। यह सब देखकर डेंग की आंखों में आंसू थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited