Video: कैंसर का तेज दर्द झेल रही मां ने बेटे के लिए आखिरी बार बनाया खाना.. और फिर हो गई मौत, देखकर रो देंगे आप

Emotional Video: कैंसर से जुड़ी कई सारी मार्मिक कहानियां हैं लेकिन इस कहानी से ज्यादा मार्मिक शायद ही कोई कहानी होगी। एक कैंसर पीड़ित मां अपना दर्द छिपाकर अपने बेटे के लिए खाना बनाती है। इतने दर्द में होने के बाद भी किसी को कुछ नहीं बताती है और अंत में मां की मौत हो जाती है।

मां (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

मुख्य बातें
  • नहीं देखा होगा इससे ज्यादा मार्मिक वीडियो
  • कैंसर के दर्द में भी बेटे के लिए खाना बनाती है मां
  • बेटे ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

Emotional Video: 'मां' शब्द ही काफी है। मां इस दुनिया की सबसे ताकतवर महिला है। किसी भी परेशानी में होने के बाद भी मां अपने बच्चे के लिए हर कुछ करने को तैयार रहती है। कितने भी दर्द में रहती है मां लेकिन बच्चे के कहे बिना ही मां उसके लिए सब कुछ करती रहती है। चीन से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसके बारे में जानकर पूरी दुनिया रो पड़ी है। चीन में एक मां कैंसर का तेज दर्द झेल रही थी, लेकिन उसने अपने बेटे के लिए आखिरी बार खाना बनाया। इसके बाद मां की मौत हो गई। इस घटना के सामने आने के बाद दुनियाभर के लोगों की आंखों में आंसू आ गए हैं।

बता दें कि कैंसर से लड़ना बिल्कुल भी आसान नहीं होता। कैंसर में हर पल मौत का साया मंडराता रहता है। कैंसर से जुड़ी कई सारी मार्मिक कहानियां हैं लेकिन इस कहानी से ज्यादा मार्मिक शायद ही कोई कहानी होगी। चीन से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक कैंसर पीड़ित मां अपना दर्द छिपाकर अपने बेटे के लिए खाना बनाती है। मां इतने दर्द में होने के बाद भी किसी को कुछ नहीं बताती है और चुपचाप अपने बेटे के लिए खाना बनाती है। बेटे ने अपनी मां का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

End of Article
आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें

Follow Us:
End Of Feed