एक मां का यह Video देख झर-झर निकलने लगेंगे आंसू, गोद में जिगर का टुकड़ा और एक हाथ से चला रही रिक्शा

Mother Driving E-Rickshaw: एक मां लाख कष्ट सहकर अपने बच्चे को ऐसे पालती नजर आ रही है, जिसे देखकर आपकी आंखों से झर-झर आंसू निकलने लगेंगे। वीडियो को देखकर सोशल मीडिया चलाने वाले हर यूजर्स की आंखें नम हो रही हैं।

गोद में बच्चा लेकर ई-रिक्शा चला रही मां (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • एक हाथ में बच्चा, दूसरे हाथ में ई-रिक्शा का हैंडल
  • इस मां का वीडियो देख रो पड़ेंगे आप
  • बच्चे को पालने के लिए ऐसा कष्ट झेलती है मां

Mother Driving E-Rickshaw: सच ही कहा गया है कि मां इस दुनिया की सबसे बड़ी योद्धा है। अपने बच्चों की जिंदगी खुशहाल बनाने के लिए मां कुछ भी कर सकती है। यूं ही नहीं कहा जाता है कि मां का स्थान इस दुनिया में सबसे ऊपर होता है। सच है कि उसकी जगह कोई और नहीं ले सकता। अगर आपको हमारी इन बातों पर यकीन न हो तो आप यह वीडियो देख लीजिए। एक मां लाख कष्ट सहकर अपने बच्चे को ऐसे पालती नजर आ रही है, जिसे देखकर आपकी आंखों से झर-झर आंसू निकलने लगेंगे।

इस वीडियो को देख रोक नहीं पाएंगे आंसू

वीडियो में आप देख सकते हैं कि मां लाख कष्ट झेल रही है, लेकिन अपने बच्चे को पालने में कोई कसर नहीं रख रही है। अपने बच्चे का भरण-पोषण करने के लिए एक मां इतनी मुश्किलों का सामना कर रही है, जिसे देखकर कोई भी इस मां को सलाम किए बिना नहीं रह पाएगा। आप इस मां की साहस और दृढ़ संकल्प की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया चलाने वाले हर यूजर्स की आंखें नम हो रही हैं। देखें वीडियो-

End Of Feed