Mother's Market: भारत में इस जगह है दुनिया का सबसे अनोखा मार्केट, सिर्फ महिलाएं लगा सकती हैं दुकान

Mother's Market: मदर्स मार्केट को स्थानीय भाषा में खैरबंद बाजार अथवा नुपी कैथल कहते हैं। महिलाएं यहां कई पीढ़ियों से दुकान लगाती हैं। यहां हैंडीक्राफ्ट सामान से लेकर खिलौने, कपड़े, खाने का सामान, ब्यूटी प्रोडक्टर्स, सब्जियां, मसाले, मीट और घरों में इस्तेमाल होने वाले सामान बिकते हैं।

अनोखा मार्केट (सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
  • मणिपुर में है इमा मार्केट या मदर्स मार्केट
  • एशिया का सबसे बड़ा महिला मार्केट
  • 6,000 महिलाएं लगाती हैं दुकान
Mother's Market: आज हम आपको देश के एक ऐसे मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां सिर्फ महिलाएं काम करती हैं। यहां पुरुष दुकानदारों की एंट्री बैन है। मणिपुर की राजधानी इंफाल में यह अनोखा मार्केट है। इस मार्केट को इमा मार्केट या मदर्स मार्केट कहा जाता है। इसे महिलाएं संचालित करती हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह मार्केट महिलाओं द्वारा चलाए जाने वाला एशिया का सबसे बड़ा मार्केट है। यहां लगभग 6,000 महिलाएं दुकान लगाती हैं।
इस मार्केट में पुरुष दुकानदारों की एंट्री बैन
स्थानीय भाषा में मदर्स मार्केट को खैरबंद बाजार अथवा नुपी कैथल कहते हैं। महिलाएं यहां कई पीढ़ियों से दुकान लगाती हैं। इस मार्केट में हर तरह के सामान मिलते हैं। यहां हैंडीक्राफ्ट सामान से लेकर खिलौने, कपड़े, खाने का सामान, ब्यूटी प्रोडक्टर्स, सब्जियां, मसाले, मीट और घरों में इस्तेमाल होने वाले सामान बिकते हैं। कुछ लोगों ने साल 1948-52 के बीच मार्केट की जमीन को खाली करवाना चाहा था लेकिन यहां काम करने वाली महिलाओं ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया था।
End Of Feed