अजब MP में गजब शादी! अस्पताल में स्ट्रेचर पर लेटी दुल्हन से रचाया ब्याह, VIDEO देख लोग लगे पूछने- इतनी भी क्या जल्दी थी?

टि्वटर पर @ARUNPRA81517987 ने कमेंट किया, "कुछ दिन रुक जाता...तबीयत ठीक होने के बाद शादी कर सकता था, पर इतना भी क्या जल्दी है भाई को?"

aspatal me shadi ka video

यह शादी अस्पताल के वॉर्ड में हुई, जहां दुल्हन स्ट्रेचर पर लेटी रही और पंडित जी नीचे बैठे रहे। (वीडियो स्क्रीनग्रैब)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

"MP अजब है...", मध्य प्रदेश में यह पंच लाइन वाला टूरिज्म से जुड़ा विज्ञापन आया था, पर हाल ही में शादी का एक गजब मामला देखने को मिला है, जिससे सूबे पर यह लाइन बिल्कुल सटीक बैठती है। दरअसल, यह शादी अस्पताल के वॉर्ड में हुई, जहां दुल्हन स्ट्रेचर पर लेटी रही और पंडित जी नीचे बैठकर मंत्रोच्चारण करते रहे। घटना से जुड़ा वीडियो जब सामने आया तो लोग इस अनूठी शादी से जुड़ी क्लिप को तेजी से शेयर करने लगे और इसी बीच कुछ लोग सवाल उठाने लगे कि आखिरकार ब्याह की इतनी भी क्या जल्दी थी। लड़की को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल जाने देते, उसके बाद शादी कर लेते।

यह खंडवा जिला का मामला है। दरअसल, राजेंद्र चौधरी की शादी शिवानी के साथ 16 फरवरी को होनी थी, पर 13 तारीख को हादसे में युवती के हाथ और पैर में चोट आ गई थी। बताया गया कि उसके ये दोनों हिस्से टूट गए। ऐसे में हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद भी परिजन के फैसले के बाद दूल्हा पक्ष ने शादी को संपन्न कराया। वैसे, इस तरह का सीन बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और अमृता राठौर स्टारर फिल्म विवाह में देखने को मिला था।

सोशल मीडिया पर डेढ़ मिनट से लंबे वीडियो में अस्पताल के वॉर्ड में जहां लड़की का स्ट्रेचर था, वहां साज-सज्जा नजर आई और दुल्हन लाल जोड़े में उस पर लेटी हुई थी। नीचे पंडित जी बैठे थे और उनके सामने दूल्हा माला लिए खड़ा था, जबकि स्ट्रेचर के इर्द-गिर्द दोनों परिवारों के लोग इकट्ठा हुए थे। पूरी रस्मों के दौरान दुल्हन बिस्तर पर लेटी रही और दूल्हे ने इसके बाद आगे बढ़कर न सिर्फ माला पहनाया बल्कि उसके हाथों से खुद माला पहना भी। वॉर्ड में इस दौरान परिवार के बच्चों, महिलाओं के साथ बुजुर्ग भी थे, जिनमें से कुछ लोग वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे और कुछ डॉक्टर्स और हॉस्पिटल स्टाफ भी इस शादी को बड़े ध्यान से देख रहे थे।

वैसे, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर जब यह वीडियो सामने आया तब @RaviSis48297494 नाम के अकाउंट से मजे लेते हुए पूछा गया कि इतनी भी जल्दी क्या थी, उसे अस्पताल से छुट्टी तो हो जाने देते? @RAVIRAN16999424 के हैंडल से कहा गया- इतनी क्या जल्दी थी...क्या डॉक्टर ने ऐसा कहा कि शादी कर लो जल्दी स्वस्थ हो जाओगे?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited