धोनी ने फनी अंदाज में सुनाया शादीशुदा जीवन का अनुभव- पत्नी पहले समस्या खड़ी करती है फिर सिखाती है उसे हैंडल करना

MS Dhoni Video: महेंद्र सिंह धोनी ने एक कार्यक्रम के दौरान शादीशुदा जिंदगी के मजेदार अनुभव शेयर किए। वह कहते हैं कि एक आदमी की जिंदगी में पूरा मसाला उसकी पत्नी ही लाती है। महेंद्र सिंह धोनी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

dhoni video

शादीशुदा जीवन को लेकर धोनी की एडवाइस (ट्विटर)

MS Dhoni Video: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक कार्यक्रम के दौरान शादीशुदा जिंदगी के मजेदार अनुभव शेयर किए। इस दौरानन उन्होंने बताया कि पत्नी जिंदगी में पूरा मसाला लाती है। इसके अलावा उन्होंने बेहद मजेदार अंदाज में कहा कि पहले पत्नी आपकी जिंदगी में समस्या खड़ी करती है फिर उसे हैंडल करना सिखाती है। एक तरह से पत्नी आपकी जिंदगी का ट्रेनर होती है। शादीशुदा जीवन को लेकर उन्होंने जिस अंदाज में अपनी बात रखी, उसे जमकर पसंद किया जा रहा है। महेंद्र सिंह धोनी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

रिलेशनशिप को लेकर धोनी के मजेदार अनुभव

एक कार्यक्रम में पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी से जब यह पूछा जाता है कि बाकी जिंदगी में जब ढेर सारा काम और अव्यवस्थाएं होती हैं तो एक पार्टनर का होना कितना मायने रखता है? उनसे पूछा गया कि रिलेशनशिप में स्थिरता आने के बाद उनकी जिंदगी में कुछ बदलाव हुआ, क्या पार्टनर के आने से उन्हें कुछ मदद मिली? इसके जवाब में महेंद्र सिंह धोनी मजेदार लहजे में अपनी बात रखते हैं। वह कहते हैं, 'एक आदमी की जिंदगी में पूरा मसाला उसकी पत्नी ही लाती है।'

लाइफ को आगे बढ़ाती है पत्नी

धोनी कहते हैं, 'पत्नी हमारी लाइफ को आगे बढ़ाती है। आप चाहे टीम इंडिया के कप्तान हों या उप कप्तान हों। पत्नी के लिए यह बात मायने नहीं रखती। घर में आपकी एक निश्चित जगह है, जो पत्नी तय करती है। इसमें सबसे गजब यह बात है कि इतना करने के बाद पत्नी हमेशा यह भी कहती रहती है कि सब कुछ तो तुम्हारे हिसाब से चलता है।' धोनी इसके आगे बोलते हैं, 'आप जो भी चाहते हो, वह होता है। जो भी कहते हो वही होता है लेकिन सच्चाई यह है कि ये चीजें वही हैं, जो वो चाहती है कि तुम करो। हालांकि, आपको लगता है कि यह आप कर रहे हैं। आपको लगेगा कि यह आपका फैसला है। ऐसे में यदि कुछ गलत हो जाता है तो पत्नी कहती है कि देखा यह तुम्हारा ही फैसला था। मैंने तो पहले ही बोला था।'

'ये मत सोचना मेरी वाली अलग है'

धोनी आगे कहते हैं कि इस तरह पत्नी हमारी मदद करती है। जैसा आपने कहा कि जिंदगी में बहुत ही ज्यादा अव्यवस्थाएं होती हैं। आप समझ लीजिए कि पत्नी एक ट्रेनर होती हैं, जो घर में कुछ समस्याएं खड़ी करके हमें इनको हैंडल करना सिखाती है। इसके आगे धोनी बैचलर्स को भी एक सलाह देते हैं। वह कहते हैं कि जिन युवाओं को लगता है कि उनकी वाली अलग है। वह गलत लगता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited