Dhoni का नया हेयर स्टाइल देख फैन्स हुए दीवाने, दे रहे ऐसी सलाह पढ़कर कैप्टन कूल भी शरमा जाएंगे
MS Dhoni New Look : सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज को शेयर किया और लिखा कि, ''हाँ !!! ये हैं हमारे महेंद्र सिंह धोनी।'
धोनी की नई हेयर स्टाइल। (फोटो क्रेडिट : Aalim Hakim/Instagram)
MS Dhoni New Look : पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी की हाल ही में एक फोटो वायरल हुई। इस फोटो में धोनी अपनी कूल हेयर स्टाइल में नजर आ रहे हैं। सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें की थीं जिनमें धोनी की फोटोज को देखकर उनके फैन्स दीवाने हो गए थे। कैप्टन कूल नाम से मशहूर धोनी को पुराने लुक यानी लंबे बाल में देखकर फैन्स में गजब का उत्साह नजर आया। इस बार धोनी के लुक को देखकर कई फैन्स ने उनके पुराने लुक को याद किया और कमेंट बॉक्स में उनकी तारीफों के पुल बांधें।
स्टाइलिस्ट ने लिखी पोस्ट
आलिम हकीम ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज को शेयर किया और लिखा कि, ''हाँ !!! ये हैं हमारे महेंद्र सिंह धोनी। किसी भी रचनात्मक व्यक्ति के लिए महेंद्र सिंह धोनी के साथ जुड़ना एक अद्भुत अवसर है और मैं हमेशा आभारी हूं कि मुझे उनके बालों को स्टाइल करके अपनी कला दिखाने का सम्मान मिला। लेकिन पिछले आईपीएल से पहले जब हर कोई अपने बालों को शार्प और छोटा कर रहा था... उस समय माही भाई ने मुझे अपनी एक छवि दिखाई, जो लंबे बालों के साथ उनकी एक फैनमेड छवि थी और मैं बस उस छवि से मोहित हो गया और उनसे बड़े करने का अनुरोध किया। उनके बाल लंबे हैं... हम दोनों ने एक-दूसरे से वादा किया कि उनके बालों को नहीं छूएंगे और उन्हें बढ़ाते रहेंगे और फिर हम उन्हें काटेंगे और स्टाइल करेंगे। मैं माही भाई के लंबे बालों का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं, हमने बालों के लिए एक बिल्कुल नया बनावट और रंग बनाने का फैसला किया... मुझे माही भाई के लिए यह सहज हेयर स्टाइल बनाने में बहुत मजा आया।'
नेटिजन्स ने दी प्रतिक्रिया
धोनी का नया हेयर स्टाइल देखकर फैन्स ने उनको सलाह भी दी और उनके बालों की तारीफ भी की। यहां आप यूजर्स के एक्स (पूर्व में ट्विटर) रिएक्शन देख सकते हैं :
एक यूजर ने उनके पुराने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, 'यह लुक मुझे इस गाने के विंटेज थाला स्टाइल की याद दिलाता है।'
दूसरे यूजर ने कहा कि, 'एमएस धोनी अपने प्रोडक्शन की शानदार शुरुआत करेंगे।'
तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'इसके टक्कर का कोई मॉडल नहीं होगा इंडस्ट्री में।'
एक यूजर ने तो धोनी को मॉडलिंग करने की सलाह दे डाली।
वहीं, एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि, 'उन्होंने कुछ ही सेकंड में तथाकथित स्टाइलिश क्रिकेटरों को धराशायी कर दिया।'
एक यूजर ने धोनी की नई हेयर स्टाइल देखकर कहा कि, 'जलवा है भाई का।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited