Dhoni का नया हेयर स्‍टाइल देख फैन्‍स हुए दीवाने, दे रहे ऐसी सलाह पढ़कर कैप्‍टन कूल भी शरमा जाएंगे

MS Dhoni New Look : सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने इंस्‍टाग्राम पर कुछ फोटोज को शेयर किया और लिखा कि, ''हाँ !!! ये हैं हमारे महेंद्र सिंह धोनी।'


धोनी की नई हेयर स्‍टाइल। (फोटो क्रेडिट : Aalim Hakim/Instagram)

MS Dhoni New Look : पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेन्‍द्र सिंह धोनी की हाल ही में एक फोटो वायरल हुई। इस फोटो में धोनी अपनी कूल हेयर स्टाइल में नजर आ रहे हैं। सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें की थीं जिनमें धोनी की फोटोज को देखकर उनके फैन्‍स दीवाने हो गए थे। कैप्‍टन कूल नाम से मशहूर धोनी को पुराने लुक यानी लंबे बाल में देखकर फैन्‍स में गजब का उत्‍साह नजर आया। इस बार धोनी के लुक को देखकर कई फैन्‍स ने उनके पुराने लुक को याद किया और कमेंट बॉक्‍स में उनकी तारीफों के पुल बांधें।

स्‍टाइलिस्‍ट ने लिखी पोस्‍ट

आलिम हकीम ने इंस्‍टाग्राम पर कुछ फोटोज को शेयर किया और लिखा कि, ''हाँ !!! ये हैं हमारे महेंद्र सिंह धोनी। किसी भी रचनात्मक व्यक्ति के लिए महेंद्र सिंह धोनी के साथ जुड़ना एक अद्भुत अवसर है और मैं हमेशा आभारी हूं कि मुझे उनके बालों को स्टाइल करके अपनी कला दिखाने का सम्मान मिला। लेकिन पिछले आईपीएल से पहले जब हर कोई अपने बालों को शार्प और छोटा कर रहा था... उस समय माही भाई ने मुझे अपनी एक छवि दिखाई, जो लंबे बालों के साथ उनकी एक फैनमेड छवि थी और मैं बस उस छवि से मोहित हो गया और उनसे बड़े करने का अनुरोध किया। उनके बाल लंबे हैं... हम दोनों ने एक-दूसरे से वादा किया कि उनके बालों को नहीं छूएंगे और उन्हें बढ़ाते रहेंगे और फिर हम उन्हें काटेंगे और स्टाइल करेंगे। मैं माही भाई के लंबे बालों का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं, हमने बालों के लिए एक बिल्कुल नया बनावट और रंग बनाने का फैसला किया... मुझे माही भाई के लिए यह सहज हेयर स्टाइल बनाने में बहुत मजा आया।'

नेटिजन्‍स ने दी प्रतिक्रिया

धोनी का नया हेयर स्‍टाइल देखकर फैन्‍स ने उनको सलाह भी दी और उनके बालों की तारीफ भी की। यहां आप यूजर्स के एक्‍स (पूर्व में ट्विटर) रिएक्‍शन देख सकते हैं :

End Of Feed