Mukesh Ambani Viral Video: 'हमारी जिंदगी में असली डॉन एक ही थी, है और रहेगी..' मुकेश-नीता अंबानी की शानदार जुगलबंदी का वीडियो वायरल

Mukesh Ambani act on Don Theme: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर छा गया। इसमें मुकेश अंबानी बॉलीवुड फिल्‍म 'डॉन' का डायलॉग की को दोहराते दिख रहे हैं। दोनों की ये जुगलबंदी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

​Mukesh Ambani as Don, Mukesh Ambani Acting Video Viral, Mukesh Amabni, Nita Ambani, anant ambani wedding,anant ambani,isha ambani,isha ambani wedding,ambani wedding date,mukesh ambani wedding

मुकेश और नीता अंबानी।

Mukesh Ambani act on Don Theme: एशिया के अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनकी पत्‍नी नीता अंबानी (Nita Ambani) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों के बीच कमाल की जुगलबंदी देखने को मिलती है। ये वीडियो मुकेश-नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत की प्री-वेडिंग सेरेमनी का है। इस कार्यक्रम में देश और दुनिया की कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की है। बता दें कि दुनिया सर्वश्रेष्‍ठ बिजनेसमैन, एक्‍टर-एक्‍ट्रेस, सिंगर और क्रिकेटर समेत कई लोगों ने अनंत अंबानी और बेटर हाफ राधिका मर्चेट को शुभकामनाएं दीं। हालांकि इसी कार्यक्रम में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी द्वारा अभिनीत एक वीडियो चलाया गया, जिसमें मुकेश अंबानी की भूमिका एक शाही अंदाज में दिखाई गई। इस वीडियो के खत्‍म होते ही कार्यक्रम स्‍थल पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंजने लगी।

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की गोद में खेल रही ये बच्‍ची कौन है, जिसकी क्‍यूटनेस पर फिदा हुआ सोशल मीडिया

क्‍या है वीडियो मेंवीडियो की शुरुआत में मुकेश अंबानी का क्‍लोज अप शॉट आता है। इसमें वे दबंग अंदाज में कहते हैं कि, 'डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।' तभी नीता अंबानी की एंट्री होती हैं और वे कहती हैं कि, 'लेकिन आज ये डॉन पकड़ा गया, उन चार ग्रैंड चिल्‍ड्रेंस के द्वारा जिन्‍होंने उसे अपनी छोटी-छोटी उंगलियों से पकड़कर घेर लिया।' इसके बाद वे आग्रहपूर्वक कहती हैं कि, 'मुकेश ! चलो न, हमें देर हो रही है, ये मौका हमारे प्‍यारे अनंत के संगीत का है।' फिर 'यह बॉस' कहते हुए मुकेश अंबानी उठते हैं और कहते हैं कि, 'हमारी जिंदगी में असली डॉन एक ही थी, एक है और एक ही रहेगी।' तभी नीता अंबानी के कूल लुक्‍स और क्‍लोज अप शॉट के साथ ये वीडियो समाप्‍त हो जाता है।

इंस्‍टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की इस जुगलबंदी को इंस्‍टाग्राम यूजर काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर sarcastic_us नामक पेज से शेयर किया गया है। वीडियो को कैप्‍शन दिया गया है - 'Wait what??'

यह भी पढ़ें: बेटे अनंत की स्‍पीच सुनकर रोने लगे मुकेश अंबानी, इस बात पर नहीं रोक पाए आंसू

वहीं, कमेंट में एक यूजर ने लिखा है कि, 'लेकिन असल में वह क्यूट लग रहा है, जो श्रीमती अंबानी कह रही थीं।' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'पत्‍नी हमेशा पत्‍नी ही होती है।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'ये तो आज के बॉलीवुड से भी बेहतर है।' इनके अलावा एक ने ये भी लिखा कि, 'इन्‍होंने बहुत बेहतरीन तरीके से एक्टिंग की।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited