अजब गजब: भारत का सबसे अनोखा शिव मंदिर, जिसकी सुरक्षा करता है मेंढक, कई बार रंग बदलता है शिवलिंग
Mysterious Shiv Mandir: इस मंदिर को तंत्र विद्या के आधार पर बनवाया गया था। चाहमान वंश के राजा बख्श सिंह ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था। भगवान शिव इस मंदिर में एक बरसाती मेंढ़क की पीठ पर विराजमान है। इसे मेंढ़क मंदिर के नाम से जाना जाता है।
मेंढक मंदिर (ट्विटर)
Mysterious Shiv Mandir: भारत में लाखों मंदिर हैं। जिसमें से कई ऐसे मंदिर हैं, जो रहस्यमयी हैं। इन मंदिरों में भगवान के भक्तों को चमत्कार देखने को मिलता है। आपने अपने आस-पास कई शिव मंदिर देखे होंगे। इन मंदिरों में आपको नंदी की मूर्ति नजर आई होगी। दूसरी तरफ हम आपको भगवान शिव के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी रखवाली मेंढ़क करता है। यह अनोखा मंदिर यूपी में स्थित है, जिसे मेंढ़क मंदिर के नाम से जाना जाता है।
भगवान शिव का बेहद चमत्कारी मंदिर
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के ओयल कस्बे में स्थित भगवान शिव का यह मंदिर काफी प्राचीन है। इस मंदिर का निर्माण मंडूक यंत्र के आधार पर हुआ है। मेंढ़क द्वारा रखवाली करने के कारण इसका नाम मेंढ़क मंदिर पड़ा। बता दें कि इस मंदिर की रखवाली की जिम्मेदारी 11 वीं शताब्दी से चाहमान शासकों की थी। चाहमान वंश के राजा बख्श सिंह ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था। इस मंदिर को तंत्र विद्या के आधार पर बनवाया गया था।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव इस मंदिर में एक बरसाती मेंढ़क की पीठ पर विराजमान है। इस दौरान मेंढ़क उनकी रखवाली कर रहा है। भारत में यह एकलौता मंदिर है, जिसमें भगवान शिव की रखवाली एक मेंढक कर रहा है। इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन से भगवान शिव की आराधना करता है, उसकी कामना पूरी जरूर होती है। इस मंदिर को लेकर कई सारे चमत्कारी किस्से मशहूर हैं। दीपावली के दिन इस मंदिर की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।
शिवलिंग बदलता है कई बार रंग
इस मंदिर को लेकर एक और बात कही जाती है कि इसमें स्थापित शिवलिंग दिनभर में कई बार रंग बदलता है। इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग को नर्मदेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है। बता दें कि यह मंदिर बनाने में संगमरमर का इस्तेमाल हुआ है। इस मंदिर में नंदी भगवान की मूर्ति खड़ी अवस्था में स्थापित की गई है। तंत्रशास्त्र के हिसाब से निर्माण किए गए मंदिर का छत्र इसी पर आधारित है। सूर्य की रोशनी के साथ पहले यह छत्र घूमता था। हालांकि, अब यह छत्र सही रख-रखाव न होने की वजह से खराब हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
97 की भीड़ में छिपकर बैठा है 96 नंबर, मगर कोई सिकंदर ही ढूंढ पाएगा
VIDEO: दूल्हे की बारात में लात-घूंसे बजाने लगे बैंड वाले, आखिर में जो दिखा हंसी ना रोक पाएंगे
VIDEO: शांत खड़े हाथी से भिड़ गया डॉगी, मगर फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited