अजब गजब: भारत का सबसे अनोखा शिव मंदिर, जिसकी सुरक्षा करता है मेंढक, कई बार रंग बदलता है शिवलिंग

Mysterious Shiv Mandir: इस मंदिर को तंत्र विद्या के आधार पर बनवाया गया था। चाहमान वंश के राजा बख्श सिंह ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था। भगवान शिव इस मंदिर में एक बरसाती मेंढ़क की पीठ पर विराजमान है। इसे मेंढ़क मंदिर के नाम से जाना जाता है।

मेंढक मंदिर (ट्विटर)

Mysterious Shiv Mandir: भारत में लाखों मंदिर हैं। जिसमें से कई ऐसे मंदिर हैं, जो रहस्यमयी हैं। इन मंदिरों में भगवान के भक्तों को चमत्कार देखने को मिलता है। आपने अपने आस-पास कई शिव मंदिर देखे होंगे। इन मंदिरों में आपको नंदी की मूर्ति नजर आई होगी। दूसरी तरफ हम आपको भगवान शिव के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी रखवाली मेंढ़क करता है। यह अनोखा मंदिर यूपी में स्थित है, जिसे मेंढ़क मंदिर के नाम से जाना जाता है।

भगवान शिव का बेहद चमत्कारी मंदिर

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के ओयल कस्बे में स्थित भगवान शिव का यह मंदिर काफी प्राचीन है। इस मंदिर का निर्माण मंडूक यंत्र के आधार पर हुआ है। मेंढ़क द्वारा रखवाली करने के कारण इसका नाम मेंढ़क मंदिर पड़ा। बता दें कि इस मंदिर की रखवाली की जिम्मेदारी 11 वीं शताब्दी से चाहमान शासकों की थी। चाहमान वंश के राजा बख्श सिंह ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था। इस मंदिर को तंत्र विद्या के आधार पर बनवाया गया था।

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव इस मंदिर में एक बरसाती मेंढ़क की पीठ पर विराजमान है। इस दौरान मेंढ़क उनकी रखवाली कर रहा है। भारत में यह एकलौता मंदिर है, जिसमें भगवान शिव की रखवाली एक मेंढक कर रहा है। इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन से भगवान शिव की आराधना करता है, उसकी कामना पूरी जरूर होती है। इस मंदिर को लेकर कई सारे चमत्कारी किस्से मशहूर हैं। दीपावली के दिन इस मंदिर की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।

End Of Feed