Ajab Gajab News: देश का ऐसा रहस्यमयी गांव, यहां आकर सुसाइड कर लेते हैं पक्षी! जानिए वजह
Ajab Gajab News: माना जाता है कि इस गांव में आकर पक्षी आत्महत्या कर लेते हैं। आमतौर पर सुसाइड से जुड़ी बातें इंसानों के लिए कही जाती हैं, लेकिन पक्षियों का सुसाइड करना बहुत ही ज्यादा हैरान करने वाला है।
पक्षी आत्महत्या! (सोशल मीडिया)
- असम में स्थित है रहस्यमयी गांव
- हजारोंं की संख्या में मरे मिलते हैं पक्षी
- कहा जाता है कि पक्षी कर लेते हैं सुसाइड
हजारों की संख्या में मरे पड़े मिलते हैं पक्षी
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गांव में आकर एक-दो पक्षी नहीं बल्कि बड़ी संख्या में पक्षी सुसाइड करते हैं। सिर्फ लोकल पक्षी ही नहीं बल्कि बाहर से आने वाले प्रवासी पक्षी भी इस गांव में आकर सुसाइड करते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादातर पक्षी सितंबर से नवंबर के महीने में सुसाइड करते हैं। इस गांव में यहां-वहां पक्षी मरे पड़े मिलते हैं। हालांकि, यह भी माना जाता है कि शायद तेज गति में उड़ने की वजह से इमारत और पेड़ों से टकराकर पक्षियों की जान चली जाती हो।
क्या कहते हैं पक्षी विशेषज्ञ
यह भी कहा जाता है कि शाम 7 बजे से रात 10 बजे के बीच इस गांव में पक्षियों की मौत होती है। बता दें कि यह गांव प्राकृतिक कारणों की वजह से राज्य के दूसरे शहरों से 9 महीने के करीब कट जाता है। इसके साथ ही गांव में रात के समय प्रवेश पर रोक लगी है। पक्षी विशेषज्ञ कहते हैं कि मैगनेटिक फोर्स अधिक होने के कारण पक्षी इमरात या पेड़ों से टकरा जाते हैं। यहां हवाएं भी बहुत तेज चलती हैं। इस कारण पक्षी उड़कर बिजली के तारों के नजदीक पहुंच जाते हैं। जिससे करेंट लगने पर उनकी मौत हो जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited