Naagin Dance: स्कूली बच्चे ने किया ऐसा हाहाकारी नागिन डांस, देखकर लोग बोले- नागमणि लेकर ही मानेगा

Boy Naagin Dance Video: एक स्कूली छात्र ने अपने क्लासरूम में जिस तरह नागिन डांस किया है, उसे देखकर पढ़ाने वाले टीचर भी हैरान रह गए होंगे। वीडियो सामने आने के बाद लोग अपना पेट पकड़-पकड़कर हंसने पर मजबूर हो गए हैं।

स्कूली बच्चे ने किया नागिन डांस (इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • इस मजेदार वीडियो को देखकर आएगी हंसी
  • वीडियो देखकर कई लोगों ने पकड़ लिया माथा
  • छात्र ने क्लासरूम में ही दिखाया नागिन डांस

Boy Naagin Dance: शादी-ब्याह के मौके पर आपने लोगों को नागिन डांस करते जरूर देखा होगा। सबसे ज्यादा बाराती लोग नागिन डांस करते हैं और अपने डांस से गर्दा उड़ा देते हैं। नागिन डांस का क्रेज पहले सिर्फ लड़कों में होता था, लेकिन अब आंटियों और लड़कियों को भी शादी-ब्याह के मौके पर नागिन डांस करते देखा जा सकता है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आपको मजा ही आ जाएगा।

छात्र का डांस देखकर अन्य बच्चों को आ गया मजा

वीडियो में एक स्कूली छात्र अपनी क्लासरूम में बहुत ही हाहाकारी नागिन डांस करता नजर आ रहा है। वह जिस तरह अपनी कमर तोड़-मोड़कर नागिन डांस करता दिख रहा है, वैसे शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। आप देख सकते हैं कि छात्र कभी जमीन पर लेटकर तो कभी टेढ़े-मेढ़े खड़े होकर नागिन डांंस करता है। छात्र अपने डांस से क्लास में बैठे सारे बच्चों को झूमने पर मजबूर कर देता है। छात्र का यह नागिन डांस वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोग जमकर मजे ले रहे हैं। देखें फनी वीडियो-

End Of Feed