Viral Video: जालौर में साधु की अनोखी तपस्या, 47 डिग्री की कड़कड़ाती धूप में किया 'अग्नि स्नान'

सोशल मीडिया पर एक नागा साधु का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह 47 डिग्री की कड़कड़ाती धूप में 'अग्नि स्नान' कर रहे हैं। ऐसे में उनकी ये तपस्या चारों ओर एक चर्चा का विषय बन गई है।

Naga Sadhu Viral Video

47 डिग्री की कड़कड़ाती धूप में नागा साधु ने किया 'अग्नि स्नान'

Naga Sadhu Viral Video: गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चारों ओर हाहाकर मचा हुआ है। प्रचण्ड गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। ऐसे में एक साधु का वीडियो सामने आया है, जिसका नजारा एकदम चौंकाने वाला है। दरअसल, 47 डिग्री की कड़कड़ाती धूप में बैठकर साधना कर रहे हैं। इस बीच इनकी साधना हर ओर सुर्खियां बन गई है। बता दें, 11 दिनों की इस तपस्या में से 7 दिन निकल चुके हैं। इस दौरान साधु कामाख्या देवी की आराधना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - Desi Jugaad: गर्मी से निजात पाने के लिए पानी की टंकी में ही बैठ गए पंडित जी लोग, बारिश के लिए कर रहे थे हवन

कड़कड़ाती धूप में 'अग्नि स्नान'

सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके इस वीडियो को जो भी देख रहा है, वह उनकी तपस्या देख शॉक्ड रह जा रहा है। ये मामला राजस्थान के जालोर का है। जहां के भीनमाल शहर में ये नागा साधु बैठकर 'अग्नि स्नान' स्नान कर रहे हैं। जहां एक ओर लोग घर से बाहर तक नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में उनकी इस कठोर साधना को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। पिछले शनिवार से शुरू हुई ये तपस्या 10 दिनों तक चलेगी। नागा साधु की ओर से की जा रही ये तपस्या दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक चल रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

किशन गुप्ता author

देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited