Viral Video: जालौर में साधु की अनोखी तपस्या, 47 डिग्री की कड़कड़ाती धूप में किया 'अग्नि स्नान'

सोशल मीडिया पर एक नागा साधु का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह 47 डिग्री की कड़कड़ाती धूप में 'अग्नि स्नान' कर रहे हैं। ऐसे में उनकी ये तपस्या चारों ओर एक चर्चा का विषय बन गई है।

47 डिग्री की कड़कड़ाती धूप में नागा साधु ने किया 'अग्नि स्नान'

Naga Sadhu Viral Video: गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चारों ओर हाहाकर मचा हुआ है। प्रचण्ड गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। ऐसे में एक साधु का वीडियो सामने आया है, जिसका नजारा एकदम चौंकाने वाला है। दरअसल, 47 डिग्री की कड़कड़ाती धूप में बैठकर साधना कर रहे हैं। इस बीच इनकी साधना हर ओर सुर्खियां बन गई है। बता दें, 11 दिनों की इस तपस्या में से 7 दिन निकल चुके हैं। इस दौरान साधु कामाख्या देवी की आराधना कर रहे हैं।

कड़कड़ाती धूप में 'अग्नि स्नान'

सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके इस वीडियो को जो भी देख रहा है, वह उनकी तपस्या देख शॉक्ड रह जा रहा है। ये मामला राजस्थान के जालोर का है। जहां के भीनमाल शहर में ये नागा साधु बैठकर 'अग्नि स्नान' स्नान कर रहे हैं। जहां एक ओर लोग घर से बाहर तक नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में उनकी इस कठोर साधना को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। पिछले शनिवार से शुरू हुई ये तपस्या 10 दिनों तक चलेगी। नागा साधु की ओर से की जा रही ये तपस्या दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक चल रही है।

End Of Feed