मुस्कुराओ, आपके पास अभी भी दांत हैं- ये फोटो शेयर कर बोले मंत्री, बोले लोग- आप हास्यरस का गोदाम हो!
सूबे की सरकार में उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों का काम काज देखने के साथ नागालैंड बीजेपी के स्टेट प्रेसिडेंट के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। @Randeep_Sisodia ने कहा- और जब आपके पास दांत नहीं होते हैं और आप हंसते हैं, तब यह और भी बेहतर होता है, क्योंकि तब दूसरे भी आपके साथ हंसने लगते हैं।
Temjen Imna Along ने यह फोटो अपने टि्वटर हैंडल से शेयर किया है।
नागालैंड सरकार में कैबिनेट मंत्री तेमजेन इमना अलॉन्ग ने कहा है कि जिंदगी छोटी है और जब तक आपके पास दांत हैं, मुस्कुरा लीजिए। यह बात उन्होंने शनिवार (एक अक्टूबर, 2022) को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर कही। उन्होंने इसके साथ ही एक फोटो भी शेयर किया था, जिसमें वह मुस्कुराते नजर आए रहे थे।
तस्वीर में मंत्री किसी कार्यक्रम में बगल में बैठे व्यक्ति की बात सुनते हुए मुस्कुरा रहे थे और इस दौरान दांत नजर आए, जबकि खुशी के मारे आंखें लगभग बंद थीं। मंत्री के ठीक पीछे वाली कतार में बैठे तीन लोगों के चेहरे पर मुस्कान नहीं थी।
ऐसे में उन्होंने मस्ती भरे अंदाज में तस्वीर के साथ लिखा- जीवन छोटा है। आपके पास जब तक दांत हैं, मुस्कुरा लीजिए। हालांकि, यह पीछे के तीन सज्जनों पर लागू नहीं होता है।
सूबे की सरकार में उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों का काम काज देखने के साथ नागालैंड बीजेपी के स्टेट प्रेसिडेंट के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। @Randeep_Sisodia ने कहा- और जब आपके पास दांत नहीं होते हैं और आप हंसते हैं, तब यह और भी बेहतर होता है, क्योंकि तब दूसरे भी आपके साथ हंसने लगते हैं।
@HasdaaPunjab के हैंडल से कहा गया, "ओह, आप तो बहुत क्यूट और फनी हैं। आपका सेंस ऑफ ह्यूमर हमें पसंद है। हास्यरस का गोदाम हो आप!" @rahulosh ने लिखा- आप इतने मस्त हो तेंजेम भाई, मुझे लगता है कि किसी दिन झोला लेकर निकल लूंगा नागालैंड, सिर्फ आपसे मिलने के लिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Abhishek Gupta author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited