मुस्कुराओ, आपके पास अभी भी दांत हैं- ये फोटो शेयर कर बोले मंत्री, बोले लोग- आप हास्यरस का गोदाम हो!

सूबे की सरकार में उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों का काम काज देखने के साथ नागालैंड बीजेपी के स्टेट प्रेसिडेंट के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। @Randeep_Sisodia ने कहा- और जब आपके पास दांत नहीं होते हैं और आप हंसते हैं, तब यह और भी बेहतर होता है, क्योंकि तब दूसरे भी आपके साथ हंसने लगते हैं।

Temjen Imna Along ने यह फोटो अपने टि्वटर हैंडल से शेयर किया है।

नागालैंड सरकार में कैबिनेट मंत्री तेमजेन इमना अलॉन्ग ने कहा है कि जिंदगी छोटी है और जब तक आपके पास दांत हैं, मुस्कुरा लीजिए। यह बात उन्होंने शनिवार (एक अक्टूबर, 2022) को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर कही। उन्होंने इसके साथ ही एक फोटो भी शेयर किया था, जिसमें वह मुस्कुराते नजर आए रहे थे।

तस्वीर में मंत्री किसी कार्यक्रम में बगल में बैठे व्यक्ति की बात सुनते हुए मुस्कुरा रहे थे और इस दौरान दांत नजर आए, जबकि खुशी के मारे आंखें लगभग बंद थीं। मंत्री के ठीक पीछे वाली कतार में बैठे तीन लोगों के चेहरे पर मुस्कान नहीं थी।

End Of Feed