Delhi Metro के बाद नागपुर मेट्रो में अनोखा कारनामा, चलती ट्रेन में लोग करने लगे फैशन शो, यूजर्स ने किया ट्रोल, VIDEO

Nagpur Metro Viral Video : वीडियो में आप देख सकते हैं कि चलती मेट्रो कुछ लड़कियां सीट पर तैयार होकर बैठी हैं। उसके बाद बैकग्राउंड में गाना बजता है- 'ये जलवा, ये जलवा, फैशन का है ये जलवा..!' तभी लड़किया मेट्रो में रैंप वॉक शुरू कर देती हैं।

​delhi metro viral video, viral video nagpur metro, nagpur metro fashion show video

नागपुर मेट्रो का वीडियो वायरल।

Nagpur Metro Viral Video : दिल्‍ली मेट्रो के वायरल वीडियो तो आपने बहुत देख लिए होंगे, लेकिन अब नागपुर मेट्रो भी फॉर्म में आ गई है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जो कि नागपुर मेट्रो का बताया जा रहा है। दरअसल आजकल फेमस होने, अपने फॉलोअर्स बढ़ाने और व्‍यूज पाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। इसके लिए वो सार्वजनिक स्‍थानों पर कोई अजीबोगरीब हरकत करने से पहले सोचते भी नहीं हैं। कोई सड़क पर बेसुरा गाना गाने लगता है तो कोई कीचड़ में लेटने को मौत का खेल बताकर चीखने लगता है। यही हाल मेट्रो का भी है, कभी कोई मेट्रो में किस करने लगता है तो कोई मेट्रो में बाल स्‍ट्रेट करने लगता है। हालांकि नागपुर मेट्रो भी पीछे नहीं इसमें तो लोगों ने फैशन शो ही शुरू कर दिया, ये देख इंस्‍टाग्राम यूजर्स ने उन्‍हें ट्रोल कर दिया।

क्‍या है वीडियो में

वीडियो में आप देख सकते हैं कि चलती मेट्रो कुछ लड़कियां सीट पर तैयार होकर बैठी हैं। उसके बाद बैकग्राउंड में गाना बजता है- 'ये जलवा, ये जलवा, फैशन का है ये जलवा..!' तभी लड़किया मेट्रो में रैंप वॉक शुरू कर देती हैं। इस दौरान कई लड़कियां तरह-तरह के पोज़ देते हुए भी नजर आती हैं। ये तो हुई लड़कियों की बात इस फैशन में मर्द भी पीछे नहीं हैं। उन्‍होंने भी ड्रेस में रैंप वॉक कर खूब जलवा बिखेरा। इसके बाद बारी आती है बच्चियों की तो सनग्‍लास लगाकर तैयार हुई बच्चियां भी कैट वॉक से दिलकश अदाएं दिखाती हुई दिख रही हैं।

क्‍या बोले यूजर

दरअसल, वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर 'नागपुर फैक्‍टर (nagpur_xfactor_) ने शेयर किया है। वीडियो को कैप्‍शन दिया गया है- Fashion walk In Running Nagpur Metro. तो वहीं कैप्‍शन में ही पेज के एडमिन ने लिखा है कि इस इवेंट के लिए मेट्रो को बुक किया गया था। इसके बाद बारी आती है तो यूजर्स की। जिनमें से एक ने लिखा कि, 'नागपुर मेट्रो दिल्‍ली मेट्रो से कम है के।' दूसरे ने लिखा कि, 'मोदी जी ने इसीलिए मेट्रो शुरू की है।' वहीं, तीसरे ने लिखा है कि, 'लॉजिक क्‍या है इस बात में..मेट्रो में क्‍यों ?'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited