Natu Natu सॉन्ग ने ऑस्कर जीतकर रचा इतिहास, सोशल मीडिया पर लगी मजेदार मीम्स की भरमार

ऑस्कर अवार्ड 2023 में भारत ने इतिहास रच दिखाया है। भारत की तरफ से नॉमिनेटेड आरआरआर फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। ‘नाटू-नाटू’को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवार्ड मिला है। इस सॉन्ग का कंपोजिशन एमएम कीरावनी ने किया है। एमएम कीरावनी द्वारा कंपोज किया गया यह सॉन्ग ‘बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग’ कैटिगरी में ऑस्कर जीतने वाला पहला भारतीय और एशियन सॉन्ग बना है।

Natu Natu सॉन्ग ने जीता ऑस्कर (Source:twitter)

Natu Natu Song:ऑस्कर अवार्ड 2023 में भारत ने इतिहास रच दिखाया है। भारत की तरफ से नॉमिनेटेड आरआरआर फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। ‘नाटू-नाटू’को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवार्ड मिला है। इस सॉन्ग का कंपोजिशन एमएम कीरावनी ने किया है। एमएम कीरावनी द्वारा कंपोज किया गया यह सॉन्ग ‘बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग’ कैटिगरी में ऑस्कर जीतने वाला पहला भारतीय और एशियन सॉन्ग बना है।

संबंधित खबरें

बता दें कि ऑस्कर 2023 की बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ से लिफ्ट मी अप, ‘टॉप गन मेवरिक’ से होल्ड माए हैंड, ‘एव्रीथिंग एव्रीवेयर ऑल एट वन्स’ से दिज इज ए लाइफ और ‘टेल इट लाइक वुमन’ से सॉन्ग अप्लॉज को भी नॉमिनेट किया गया था, लेकिन इन सबको पछाड़कर फिल्म ‘आरआरआर’ के ‘नाटु-नाटु’ ने अवार्ड अपने नाम किया। इस गाने को अवार्ड मिलने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जश्न मनाते दिख रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट्स कर बधाई दे रहे हैं। ऐसे में एक नज़र डालते हैं सोशल मीडिया रिएक्शन पर।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed