Neeraj Chopra ने तिरंगे को जमीन पर गिरने से बचाया, वीडियो देखकर लोग बोले- 'एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे'
Neeraj Chopra Viral Video : भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने हांग्जो में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में गोल्ड जीता है। उन्होंने ये पदक 88.88 मीटर दूर भाला फेंक कर जीता है। अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
नीरज चोपड़ा का वायरल वीडियो।
Neeraj Chopra Viral Video : नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर से इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया है। 19वें एशियन गेम्स (19th Asian Games) में गोल्ड पर कब्जा जमाने के बाद जब नीरज चोपड़ा लोगों की वाहवाही लूट रहे हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। दरअसल, 19वें एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने के बाद जब वे दर्शकों से बधाइयां ले रहे थे तभी किसी ने उनकी ओर तिरंगा उछाला..ये देखकर नीरज तिरंगे के सम्मान में तुरंत दौड़ पड़े और तिरंगे को जमीन पर गिरने से बचा लिया। इस वीडियो ने वाकई लोगों का दिल जीत लिया।
19वें एशियन गेम्स में गोल्ड
भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने हांग्जो में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में गोल्ड जीता है। उन्होंने ये पदक 88.88 मीटर दूर भाला फेंक कर जीता है। वहीं, नीरज के साथी किशोर कुमार जेना (Kishore Jena) 87.54 मीटर के पर्सनल बेस्ट थ्रो कर सिल्वर मेडल जीता।
क्या था वाकया
गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाने के बाद नीरज चोपड़ा ट्रैक से गए नहीं। दरअसल, 4×400 मीटर रिले रेस में भारतीय टीम की हौसलाअफजाई करने के लिए वहीं पर रुक गए। उस समय मुहम्मद अनस, राजेश रमेश, अमोज जैकब और मुहम्मद अजमल की भारतीय चौकड़ी ने भी रेस में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया। इसके बाद जब वे सभी जीत का जश्न मनाते हुए अभिवादन स्वीकार कर रहे थे तभी नीरज के सामने किसी तिरंगा लहराया। हालांकि नीरज चोपड़ा ने विदेशी धरती पर तिरंगे को जमीन पर गिरने नहीं दिया और संभाल लिया। अब उनके इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि, 'एक ही दिल है नीरज भाई, कितनी बार जीतोगे।'
सोशल मीडिया पर बोले यूजर्स
नीरज चोपड़ा के इस अंदाज को देखकर एक यूजर ने लिखा कि, 'ये हैं हमारे गोल्डन ब्वॉय।' दूसरे ने लिखा कि, 'फेंक जहां तक भlला जाए।' तीसरे ने लिखा कि, 'ये वाकई विनम्र व्यक्ति हैं।' वहीं, चौथे ने लिखा कि, 'इसीलिए ये लेजेंड हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
VIDEO: फूलों से सजी कार में था दूल्हा तभी पहुंच गईं बकरियां, सोच भी नहीं सकते फिर जो हुआ
बैंगन के साथ खेल कर दीदी ने बनाया ऐसा तेल, बाल काले रखने के लिए बताया अजीबोगरीब नुस्खा, देखें Viral Video
चीनी महिलाओं ने बिना कैलकुलेटर देखे जोड़ दिया पूरा हिसाब, यूजर्स बोले - टैलेंट की दाद देनी पड़ेगी
रील के बीच में आए छोटे भाई को ही पटक दिया, वायरल हुआ हैरान करने वाला VIDEO
Video: 30 साल तक नौकरानी रहकर मां ने बेटे को बनाया पायलट, फ्लाइट में दिखा इमोशनल कर देने वाला नजारा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited